टनकपुर

बूम रेंज में लकड़ी तस्करों ने साल के दस पेड़ों पर चलाई आरी, विभाग अंजान

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। क्षेत्र में सक्रिय लकड़ी तस्करों ने बूम रेंज में साल के दस पेड़ों पर आरी चला दी। जिससे ​विभाग अंजान रहा। एक ग्रामीण ने मामले का खुलासा किया है। अब जाकर विभागीय अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं। ग्रामीण ने वन अधिकारियों को शिकायती पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।

बूम रेंज के अंतर्गत कोटकेंद्री सेक्शन के मकुंडा में साल के पेड़ों का अवैध कटान का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीण जौहार सिंह ने वन अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि वहां दस से अधिक साल के पेड़ों को अवैध तरीके से काटा गया है। ग्रामीण ने कहा कि वह बीते शुक्रवार को मवेशियों की खोज में मकुंडा गया था। जहां साल के दस पेड़ों पर आरी चलाई गई है। बूम रेंजर गुलजार हुसैन ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जाएगी।