चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

केन्द्र के बजट में सभी वर्गों को किया है समावेशित, वक्ताओं ने मध्यम वर्ग के हित का बताया बजट, भाजयुमो के तत्वावधान में बजट पर चर्चा का कार्यक्रम

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावतः भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वावधान में बजट की बात यूथ के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने केन्द्रीय बजट को मध्यम वर्ग के हित का बजट बताते हुए कहा कि इसमें सभी वर्गों को समावेशित किया गया है।

Ad
Oplus_131072


सोबन सिंह जीना चम्पावत कैंपस में भाजयुमो जिलाध्यक्ष एडवोकेट गौरव पांडेय की अध्यक्षता में बजट पर चर्चा कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय, भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, व्यापार संघ अध्यक्ष विकास साह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। मुख्य वक्ता हरीश पांडेय ने कहा कि बजट में मध्यम वर्ग को राहत दी गई है। कर्मचारियों व मध्यम वर्ग को 12 लाख सालाना आय में छूट मील का पत्थर है। विद्यार्थियों के लिए केन्द्रीय बजट में मोदी सरकार ने काफी संभावनाएं प्रदान की हैं। स्टार्टअप, पीएचडी, कौशल विकास, आईआईटी के माध्यम से युवाओं को बजट में सहूलियत दी गई है। जहां 2014 से पहले रक्षा, अनुसंधान, विज्ञान और तकनीकि क्षेत्रों के बजट में कोई ध्यान नहीं दिया जाता था, लेकिन 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद मेक इन इंडिया और स्कील इंडिया कार्यक्रम के तहत बजट में बेहतर प्रावधान किये गए हैं। ग्रामीण आवास, शहरी आवास के माध्यम से गरीबों के घर के सपना पूरा करने का ध्यान रखा गया है। छोटे मझोले व्यापारियों के लिए भी बजट में शिथिलता से ऋण दिए जाने का प्रावधान है।


कार्यक्रम में पूर्व छात्र नेता भुवन फुलारा, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ललित देउपा, जिला मंत्री विकास गिरी, मंडल उपाध्यक्ष सौरभ नयाल, सूरज बोहरा, पारस महर, प्राध्यापक डॉ भवान सिंह, डॉ रवि जोशी, डॉ अमित कश्यप, डॉ ऋचा तिवारी, डॉ नेहा सामंत सहित विद्यार्थी व प्राध्यापक मौजूद रहे।