टनकपुरनवीनतम

मां पूर्णागिरि मेला # प्रशासन ने नष्ट कराया एक्सपायरी डेट का सामान, सात दुकानदारों के काटे चालान

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम में एक्सपायरी डेट का बोतल बंद पानी और खाद्य सामग्री बेचकर श्रद्धालुओं की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। जानकारी मिलने पर प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया। डीएम और मेला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने दुकानों में छापा मार कर बेची जा रही खाद्य सामग्रियों की जांच की। टीम को सात दुकानों में एक्सपायरी डेट का बोतल बंद पानी और खाद्य सामग्री मिली, जिसे मौके पर नष्ट कराया गया। साा​थ ही दुकानदारों के पांच—पांच सौ रुपये के चालान भी किए। पूर्णागिरि मेले में रोज हजारों श्रद्धालु आ रहे हैं, लेकिन धाम के कुछ दुकानदार एक्सपायरी डेट का बोतल बंद पानी और खाद्य सामग्री बेचकर श्रद्धालुओं की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। प्रशासन इससे बेखबर था। मीडिया ने जब मामले को उजागर किया, तब जाकर प्रशासन की नींद टूटी।

पूर्णागिरि मेले में एक्सपायरी डेट का सामान बेचने पर एक दुकानदार का चालान करतीं नायब तहसीलदार पिंकी आर्या।

डीएम विनीत तोमर के निर्देश पर मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने टीम भेजकर दुकानों पर चेकिंग कराई। नायब तहसीलदार पिंकी आर्या के नेतृत्व में गई टीम ने भैरव मंदिर से काली मंदिर तक कि दुकानों में चेकिंग कराई। नायब तहसीलदार पिंकी ने बताया कि चेकिंग में सात दुकानों में एक्सपायरी डेट का बोतल बंद पानी और खाद्य सामग्री मिली, जिसे मौके पर ही नष्ट कराया गया। ऐसे सात दुकानदारों के चालान भी किए गए हैं। टीम ने कोरोना से बचाव के नियमों का उल्लंघन करते मिले श्रद्धालुओं को मास्क बांट कर बचाव के नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। टीम में राजस्व निरीक्षक गोविंद गिरी, राजस्व उपनिरीक्षक पवन जुकरिया, पीआरडी कांस्टेबल अमरनाथ जोशी, महेश नाथ, रोशन लाल आदि शामिल रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड