होली के बीच बल्ला भी : धाकड़ धामी ने फिर थामा ‘बल्ला’, जमकर लगाये हिट्स, फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ाया आगे

देहरादून। होली की रंगत के बीच सीएम पर क्रिकेट का खुमार भी चढ़ गया। फिट इंडिा मूवमेंट के तहत सीएम धामी ने आज क्रिकेट का बल्ला थाम लिया। इसको लेकर सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरें में सीएम धामी बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आये। सीएम धामी ने एक्स पर लिखा…..


व्यस्त दिनचर्या के बीच आज बेटे के साथ क्रिकेट खेला। अनुशासित लाइफस्टाइल और नियमित व्यायाम ही स्वस्थ जीवन का आधार है। हमें नई पीढ़ी को किसी न किसी खेल में रुचि रखने और नियमित रूप से खेलने के प्रति उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए। सीएम धामी की क्रिकेट खेलने की ये तस्वीरें देहरादून स्थित शासकीय आवास की हैं। उसी के लॉन में सीएम धामी अपने बेटे के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं।
