जीजा के नाम पर साले ने कर डाला 14 लाख का फर्जीवाड़ा, SSP के निर्देश पर मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी। जीजा के नाम के जमीन पर एक साले ने धोखाधड़ी कर एक व्यक्ति से 14 लाख रुपए की ठगी कर ली। धोखाधड़ी का शिकार व्यक्ति पुलिस में शिकायत की, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर मुखानी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

शहर के एक टेंट हाउस रोड कुसुमखेड़ा निवासी वशिष्ट भारद्वाज ने बताया कि दिलीप नाम के व्यक्ति ने अप्रैल 2023 में ईसाई नगर, लामाचौड़ में उन्हें एक जमीन दिखाई। जमीन डहरिया मुखानी निवासी अपने जीजा की बताई। जमीन का सौदा होने पर दिलीप द्वारा दिए गए खाते में मई 2023 में 8 लाख रुपए डाल दिए गए, जबकि उसी दिन छह लाख नकद भी दिए और जमीन का एग्रीमेंट भी हुआ। कहा कि एक महीने के भीतर जमीन के कागज और और रजिस्ट्री कर दी जाएगी लेकिन रुपये देने के एक महीने बाद जमीन नाम पर नहीं की गई।
जमीन के दस्तावेज मांगे तो आरोपी टालमटोल करने लगा। दबाव डालने पर जवाब मिला कि पेपर जीजा के लॉकर में रखे हैं और वह बाहर हैं। जब वो हल्द्वानी आएंगे तब रजिस्ट्री करा देंगे। काफी वक्त गुजर गया तो वशिष्ट ने दिलीप के जीजा को फोन किया तो उन्होंने बताया कि जमीन के एवज में उन्हें एक भी रुपया नहीं मिला। आरोप है कि दलीप सिंह ने उनके साथ एक महिला के नाम से फर्जी एग्रीमेंट किया महिला से पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने कोई एग्रीमेंट किया ही नहीं है।
अब अपने रुपये वापस मांगने पर वह धमका रहा है। पीड़ित का कहना है कि अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत मुखानी पुलिस को दो बार की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा से की। इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर आरोपी दिलीप के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
