टनकपुर : गोल्ड टेंडर के नाम पर ले लिए 35 लाख, अब लौटा नहीं रहा, पुलिस तक पहुंचा मामला
टनकपुर/चम्पावत। गोल्ड टेंडर के नाम पर तीन लोगों से 35 लाख रुपये ले लिए। अब पैसे वापस नहीं कर रहा है। मामला अब पुलिस तक पहुंच चुका है। आरोपी को पुलिस ने एक होटल से उठाया और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं अब दोनों पक्षों में वार्ता चल रही है।

नगर के एक होटल से नोएडा के एक व्यक्ति को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है। पुलिस को टनकपुर के एक व्यक्ति ने मौखिक सूचना दी कि तीन लोगों से 35 लाख रुपये नहीं लौटाने वाला व्यक्ति होटल में रुका है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि नगर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने उनको सूचना दी कि तीन लोगों से करीब 35 लाख रुपये नोएडा के एक परिचित व्यक्ति ने इनवेस्ट करने के नाम पर लिए। अब वह नहीं लौटा रहा है और उसको पेपर मिल में पैसा इनवेस्ट करने के नाम पर टनकपुर के एक होटल में बुलाया है।
पुलिस होटल पहुंची और व्यक्ति को पूछताछ के लिए ले गए। बताया कि पैसा वापस लौटाने को लेकर दोनों पक्षों में वार्ता जारी है। मामले में एक शिकायत कर्ता ने बताया कि गोल्ड टेंडर के नाम पर वर्ष 2023 में उससे पैसा लेना शुरु किया। एकसाल पहले तक वह पैसे देते रहे। उसने एक बार 50-60 हजार रुपये फायदा होने की बात कह कर पैसा लिया। इसमें टनकपुर के दो और पिथौरागढ़ के एक व्यक्ति ने पैसा लगाया है। पिछले एक साल से निरंतर पैसा वापस मांग रहे हैं और नहीं देने पर व्यक्ति को बुलाया। आरोपी व्यक्ति ने बताया कि पेपर मिल में पैसा लगाएगा। इस मामले में देर शाम तक पुलिस की जांच जारी थी। इधर, सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि पूछताछ की जा रही है।


