उत्तराखंड के इस शहर में हाथी के आतंक से दहशत में लोग, मॉर्निंग वाक पर निकले पुलिसकर्मी को हाथी ने मार डाला
उत्तराखंड में पौड़ी जिले के कोटद्वार में सोमवार की सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले पुलिसकर्मी को हाथी ने हमला कर मार डाला। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत हैं। क्योंकि यहां अक्सर हाथी से लोगों का सामना होता रहता है। अब हाथी के आक्रमक होने पर लोग भयभीत हैं। अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी मनजीत सिंह निवासी विकासनगर (देहरादून) अन्य दिनों की तरह सोमवार सुबह अपने एक मित्र के साथ वाक के लिए गए थे। वह कोटद्वार पुलिंडा मार्ग पर वाक कर थे। सुबह करीब 6:00 बजे जब वह लौट रहे थे, तभी रास्ते में अचानक एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया। हाथी से बचने के प्रयास में दौड़ते हुए मनजीत सड़क पर गिर पड़े। इसी बीच वहां पहुंचे हाथी ने मनजीत पर हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल मनजीत को बेस चिकित्सालय में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली में तैनात तमाम पुलिसकर्मी बेस चिकित्सालय में पहुंचे। कोटद्वार शहर से बड़ी संख्या में आमजन सुबह और शाम को टहलने के लिए कोटद्वार पुलिंदा मोटर मार्ग की ओर जाते हैं। यह पहला मौका है जब हाथी ने मार्निंग वाक पर गए व्यक्ति को मौत के घाट उतारा है।