उत्तराखण्डचमोलीनवीनतम

उत्तराखंड में यहां डीएम ने ड्यूटी से नदारद मिले जिला आबकारी अधिकारी की सर्विस ब्रेक करने के जारी किए आदेश

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के जनपद चमोली के डीएम ने जिला आबकारी अधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। डीएम संदीप तिवारी ने जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में छापा मारा।

डीएम के अनुसार, चमोली में नए वित्तीय वर्ष में अंग्रेजी शराब की दुकानों का व्यवस्थापन होना है। इसके लिए मंगलवार को आबकारी अधिकारी को बुलाया गया था, लेकिन आदेश के बावजूद वह नहीं आए। ऐसे में वह खुद जिला आबकारी कार्यालय पहुंच गए। कार्यालय में जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी नहीं मिले। डीएम के मुताबिक सहायक लेखाकार धीरज भट्ट और कनिष्ठ सहायक मनीष रावत भी कार्यालय से गायब मिले। कार्यालय पीआरडी कर्मचारी के भरोसे चल रहा था।

जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी की सर्विस ब्रेक करने के साथ ही दोनों कर्मचारियों की वेतन वृद्धि पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए। आदेश दिए कि तीनों का एक दिन का वेतन भी काटा जाए। डीएम की छापेमारी से आबकारी अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। इधर, चमोली में आबकारी अधिकारी पर सख्त कार्रवाई से आबकारी अधिकारी एसोसिएशन गुस्से में है। चमोली प्रकरण पर आबकारी अधिकारी और कर्मचारियों ने तीन अप्रैल को मुख्यालय में बैठक बुलाई है। आबकारी अधिकारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नाथूराम जोशी के मुताबिक डीएम ने जिला आबकारी अधिकारी के साथ अमर्यादित व्यवहार किया, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस प्रकरण में आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।

Ad