उत्तराखण्डनवीनतमराजनीति

उत्तराखंड # केजरीवाल ने की घोषणा, शहीद सैनिकों और पुलिस कर्मियों के परिजनों को दिए जाएंगे एक करोड़, पूर्व फौजियों को नौकरी

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने देहरादून के परैड मैदान में आयोजित रैली से फौजियों, सैनिकों और पुलिस के जवानों के लिए पांचवीं गारंटी के रूप में बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सबसे ज्यादा लोग फौज में जाते हैं। शहीदों की धरती है। देशभक्तों की धरती है उत्तराखंड। दिल्ली का सैनिक बॉर्डर में शहीद होगा, दिल्ली पुलिस का जवान शहीद होगा, पैरामिलिट्री का जवान शहीद होगा तो उसके परिवार को सम्मान पूर्वक दिल्ली सरकार एक करोड़ की राशि देती है। ऐसे कई के परिवार में मैं राशि देकर आया। उत्तराखंड में भी आप की सरकार बनने पर हम ऐसा ही करेंगे। उत्तराखंड का रहने वाला कोई भी सैनिक किसी भी आपरेशन में शहीद होगा। पुलिस का कोई भी सिपाही किसी आपरेशन में शहीद होगा तो उत्तराखंड का सीएम बनने पर कर्नल कोठियाल उसके परिवार को एक करोड़ की सम्मान राशि देकर आएगा। गौरतलब है कि एक साल के भीतर अरविंद केजरीवाल का ये देहरादून में छठवां दौरा है। वे इससे पहले चार गारंटी की घोषणा कर चुके हैं। साथ ही आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में कर्नल (से.नि.) कोठियाल को सीएम पद का प्रत्याशी घोषित किया है। केजरीवाल की गारंटी की घोषणा होने के बाद सारे कार्यकर्ता इसके प्रचार में जुट जाते हैं। इसके बाद वह कुछ अंतराल में आते हैं और गारंटी के रूप में नई घोषणा करके चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से सीएम पुष्कर सिंह धामी, मंत्री जब फ्री की बिजली ले सकते हैं तो उत्तराखंड की जनता भी इसकी हकदार है।


देहरादून के परेड मैदान में नव परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सेना का जो जवान रिटायर्ड होकर आएगा, उसे प्रदेश के नवनिर्माण में शामिल किया जाएगा। उसे सीधे सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का हर परिवार से कोई न कोई फौजी है या पूर्व फौजी है। उन्होंने कहा कि यदि उत्तराखंड के फौजियों ने तय किया कि आम आदमी की सरकार बनानी है तो कोई रोक नहीं सकता है। मैं उत्तराखंड के फौजियों से अपील करता हूं कि आपने पिछले बीस साल में दस दस साल कांग्रेस और बीजेपी को दिए। दोनों ने बेड़ागर्क कर दिया। एक बार कर्नल कोठियाल को मौका दो। देखो पांच साल में हम तस्वीर बदल देंगे। उन्होंने कहा कि पूरे देश के लोगों के बच्चों को हम शिक्षा देंगे। बाबा साहब अंबेडकर का सपना हम पूरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि 24 घंटे बिजली चाहिए तो हमें वोट देना। पावर कट देखना है तो उन्हें देना। उन्होंने बिजली के बिल भी लोगों को दिखाए कि दिल्ली में जिनका बिल जीरो आया। कहा कि 35 लाख परिवारों के दिल्ली में जीरो बिल आते हैं। 24 घंटे बिजली और फ्री बिजली का वरदान मुझे है। मेरे पास फार्मूला है। बाकी नकलची हैं। उनके झांसे में मत आना। उन्होंने पूछा कि कौन बेरोजगार हैं। भीड़ ने हाथ उठा दिए। उन्होंने कहा कि हम देंगे नौकरी। दिल्ली में दस लाख लोगों को नौकरी दी। यहां भी देंगे। इसी बीच भीड़ से एक व्यक्ति ने बोला नेताओं के घर के लोगों को नौकरी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक रोजगार नहीं मिल जाता, तब तक हर महिला को हर महीने में एक एक हजार रुपये देंगे। इस दौरान उन्होंने आप आदमी पार्टी की गारंटी योजना की विस्तार से जानकारी दी। कहा कि हमें राजनीति करनी नहीं आती। कहा कि आपने दस साल बीजेपी और दस साल कांग्रेस में भरोसा किया। पांच साल हमें भी दे कर देख लो।
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज देहरादून पहुंचे। एक साल के भीतर उनका ये देहरादून में छठवां दौरा है। पिछले दौरों के दौरान वे चार घोषणाएं कर चुके हैं। आज उन्होंने पांचवी घोषणा सैना और पुलिस के जवानों के लिए की। अरविंद केजरीवाल की घोषणाओं को गारंटी का नाम दिया जा रहा है। यानी जब आप की सरकार आएगी तो उसे पूरा किया जाएगा। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनके स्वागत में आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, सीएम पद के प्रत्याशी कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल समेत कई लोग मौजूद थे। उनके आज के इस कार्यक्रम को नव परिवर्तन का नाम दिया गया है।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड