उत्तराखण्डक्राइमनवीनतमनैनीताल

उत्तराखंड में महिला से छेड़छाड़ और फिर की अभद्रता, 3 युवकों पर गंभीर आरोप, मचा बवाल

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों को एक महिला से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया। महिला और उसके परिजनों ने न केवल तीनों युवकों की जमकर पिटाई की बल्कि बाद में उन्हें पुलिस के हवाले भी कर दिया। इस दौरान महिला ने गुस्से में आरोपियों की स्कॉर्पियो कार पर पत्थर मारकर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार लालकुआं निवासी एक महिला अपनी परिचित युवती के साथ हाइवे किनारे टहल रही थी। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो कार आकर रुकी, जिसमें सवार तीन युवक महिला से छेड़छाड़ करने लगे। महिला के विरोध करने पर युवक अभद्रता पर उतर आए। महिला ने तत्काल अपने परिजनों को मौके पर बुला लिया। परिजनों के पहुंचते ही स्कॉर्पियो सवार युवकों की जमकर पिटाई कर दी गई और बाद में तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। गुस्साई महिला ने स्कॉर्पियो पर पत्थर फेंक कर उसे नुकसान भी पहुंचाया। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

Ad

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अनिल कुमार आर्या, चंदन आर्या और विनोद आर्या, निवासी बिंदुखत्ता, लालकुआं के रूप में हुई है। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि लालकुआं कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि लालकुआं क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़ के मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्कॉर्पियो वाहन को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।