उत्तराखण्डनवीनतमराजनीति

उत्तराखंड में राहुल गांधी बोले- हमें राजा की नहीं, गरीब और किसानों की सरकार चाहिए, नहीं दिया दो करोड़ रोजगार, जो था वो छीन लिया

ख़बर शेयर करें -

कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने कहा कि हमें राजा नहीं गरीब और किसानों की सरकार चाहिए। उन्होंने किसानों की समस्याओं का उल्लेख किया और सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया, लेकिन जो रोजगार था उसे ही छीन लिया। राहुल गांधी ने कहा कि इन्हें टक्कर सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही दे सकती है। उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों को धार देने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी हरिद्वार जिले के मंगलौर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने जागेश्वर में भी जनसभा को संबोधित किया।
राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले लोकसभा मे मैने कहा कि नरेंद्र मोदीजी की सरकार दो हिंदुस्तान बना रही है। एक हिंदुस्तान अरबपतियों का है। चुने हुए लोगों का हिदुस्तान है, जिसमें पांच दस लोग अरबपति हैं। दूसरा हिंदुस्तान करोड़ों लोगों का है। गरीब बेरोजगार हिंदुस्तान। दो हिंदुस्तान बन रहे हैं। अमीर हिंदुस्तान में जो भी आपको चाहिए। एयरपोर्ट चाहिए, कोई भी बिजनेस ले सकते हो, मगर अरबपति होना पड़ेगा। यदि अरबपति नहीं हो तो उस हिंदुस्तान में आपको जगह नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदीजी ने देश को बांटने का काम किया। नफरत फैलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि मैने चीन के बारे में बोला कि चीन की सेना हिंदुस्तान की जमीन के अंदर आज बैठी है, लेकिन नरेंद्र मोदी उसके बारे में कुछ नहीं कहते। लंबा भाषण दिया नरेंद्र मोदी ने। भाषण में कांग्रेस के बारे में गलत बोला। मेरे बारे में तो बोलते ही हैं। पूरा का पूरा भाषण उन्होंने कांग्रेस पार्टी के बारे में बोलने में समय दे दिया। कल उन्होंने इंटरव्यू दिया। उसमें कहते हैं कि राहुल सुनता नहीं है। उस लाइन का मतलब आप समझे। उसका मतलब ये है कि राहुल पर ईडी और सीबीआइ का दबाव नहीं चलता। ये जो है ये मेरी नहीं सुनता। इस पर मैं जितना भी दबाव डाल दूं, ये पीछे नहीं हटता। उन्होंने कहा कि मैं क्यों सुनू।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने नोटबंदी करके, गलत जीएसटी लागू करके हिंदुस्तान के छोटे व्यापारी हैं, मिडिल साइज बिजनेस वाले, किसान, मजदूरों को बर्बाद कर दिया। आपको लाइन में खड़ा किया। नोटबंदी के समय आपको कोई अरबपति लाइन में दिखा। क्या काला धन खत्म हो गया। उसके बाद गलत जीएसडी वाइ़ट हो गया और बीजेपी को मिल गया। आज हालत क्या है। सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं, पूरे हिंदुस्तान में बेजोगारी ही दिखाई दे रही है। हिंदुस्तान आज अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे सकता। देश को रोजगार कौन देता है। अरबपति नहीं देता। किसान देता है, छोटा व्यापारी, छोटा दुकानदार देता है। इन सबको नरेंद्र मोदी ने खत्म कर दिया। नतीजा ये है कि उत्तराखंड का युवा कहीं भी देख ले, किसी भी प्रदेश में चला जाए। उसे हिंदुस्तान में रोजगार नहीं मिल सकता।
कोरोना के समय की याद दिलाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना आया बाकी देशों में नेताओं ने कहा कि भयंकर बीमारी है ध्यान से रहना। नरेद्र मोदीजी कहते हैं भाइयों और बहनों थाली बजाओ। जब थाली नहीं बजी, तो कहते हैं मोबाइल फोन की लाइट जलाओ। ये नरेंद्र मोदी की सच्चाई है। यहां उत्तराखंड में कोरोना के समय आपकी सरकार कहां थी। जब आपके घर में माता, पिता, बच्चों को ऑक्सीजन, वेंटिलेटर की जरूरत थी तो आपकी सरकार कहां थी। नरेंद्र मोदी कहते हैं कि कांग्रेस ने मजदूरों के लिए बस खड़ी करके गलती की। उन्होंने रेलवे टिकट नहीं दिया। बस नहीं दी। हमारा काम नहीं था, हमारी सरकार नहीं थी, लेकिन हमने मदद की। जब कांग्रेस पार्टी पूरा दम लगाकार मदद की कोशिश करती है तो यूपी की सरकार कहती है कि बस इस्तेमाल नहीं होने देंगे। नरेंद्र मोदीजी कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने गलत काम किया।

23 करोड़ लोगों को गरीबी में धकेला
उन्होंने कहा कि आप अपना काम नहीं करते हो। आपने युवाओं को रोजगार नहीं दिया। आपने वादा किया था कि दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार दूंगा। छीन लिया, जो था वो भी छीन लिया। उन्होंने कहा कि यूपीए ने दस साल में 27 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला। मनरेगा, भोजन का अधिकार, जमीन अभिकरण बिल के माध्यम से हमने 27 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला। पिछले सात साल में नरेंद्र मोदी की सरकार ने 23 करोड़ लोगों को वापस गरीबी में डाल दिया।

जनता का पैसा अरबपतियों की जेब में
उन्होंने कहा कि आज के हिंदुस्तान में सौ लोगों के पास इतना धन है, जितना हिंदुस्तान की 40 प्रतिशत आबादी के पास है। पिछले सात साल में नरेंद्र मोदी ने एक काम किया। गरीबों से पैसा छीना, छोटे व्यापारियों से पैसा छीना और उनके अरबपति मित्रों को दिलाया। पूरा का पूरा धन आपकी जेब से निकालकर अरबपतियों को दिया।
उन्होंने कहा कि दुनिया में इंटरनेशनल मार्केट में हमारे समय तेल का दाम 140 डॉलर प्रति बैरल हुआ करता था। अब ये दाम कम हुआ है। मगर हिंदुस्तान में पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ता जा रहा है। आपकी जेब से पैसा निकाला जा रहा है। सीधा हिंदुस्तान के दो तीन अरबपतियों की जेब में चला जाता है।

जनता से किए सवाल-क्यों बदले तीन सीएम
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने जनता से सवाल किया उत्तराखंड में बीजेपी ने पिछले पांच साल में कितने मुख्यमंत्री बदले। जवाब तीन आया। फिर पूछा क्यों। उन्होंने कहा कि इनके मुख्यमंत्री भ्रष्ट थे। उन्होंने चोरी की। इसलिए तीन मुख्यमंत्री बदले। बीजेपी में चोरों की लाइन लगी है। एक बदला, उसे चोरी करने दी। उसने चोरी कर दी, फिर दूसरे को कहा अब तू चोरी कर। फिर तीसरे को कहा।

जनता की सरकार लाएगी कांग्रेस पार्टी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आपकी सरकार लाएगी। दिल्ली में प्रधानमंत्री नहीं है। दिल्ली में राजा बैठा हुआ है। हमें ऐसी सरकार नहीं चाहिए। हमें गरीब जनता की, किसानों की, छोटे व्यापारियों और युवाओं की रोजगार दिलाने वाली सरकार चाहिए। यहां पर गन्ना किसानों की क्या मदद की। तीन कानून लाए। जैसे इनके मुख्यमंत्रियों ने चोरी की, उसी तरह तीन कानूनों के माध्यम से आपसे चोरी करना चाहते थे। आपसे छीनना चाहते थे। किसने रोका। हिंदुस्तान के किसानों और कांग्रेस पार्टी ने रोका। टक्कर मोदी को कांग्रेस पार्टी देती है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सही कहा कि राहुल गांधी नरेंद्र मोदी की नहीं सुनता।

70 साल में जादू से बन गया सब कुछ
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी सोचते हैं कि सबको उनसे डर लगता है। वह सोचते हैं कि ईडी, सीबीआइ से मैं किसी को भी दबा दूंगा। मुझे नरेंद्र मोदी से डर नहीं लगता। उल्टा मुझे उनके अहंकार को देखकर हंसी आती है। देश से कहते हैं पिछले 70 सालों में कुछ नहीं हुआ। ठीक है, तो हिंदुस्तान के किसान, मजदूर ने, छोटे व्यापारियों ने 70 साल में कुछ नहीं किया। वो चुप बैठे थे। ये सड़कें बनी वो जादू से बन गई। जो फैक्ट्रियां बनी वो जादू से बन गई। ये जो रेल चलती है, ये नरेंद्र मोदी के आने के बाद चली।

कौन सी दुनिया में रहते हैं प्रधानमंत्री
राहुल गांधी ने कहा कि कौन सी दुनिया में रहते हैं आपके प्रधानमंत्री। कहते हैं कोरोना आता है तो कहते हैं थाली बजाओ। लाइट जलाओ। हमें कहते हैं तुमने कुछ नहीं किया। तुम्हारे माता पिता ने कुछ नहीं किया। जब तक नरेंद्र मोदी आया। उस दिन तक हिंदुस्तान सोया हुआ था। नरेंद्र मोदी के आने के बाद हिंदुस्तान जाग गया।

चुनाव घोषणापत्र के बताए चार बिंदु
राहुल गांधी ने उत्तराखंड के चुनाव घोषणापत्र को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि हमारे आपसे जो वायदे किए उनके में मुख्य वायदे चार हैं। चार धाम चार काम। पहला काम हम दो करोड़ युवाओं को साल में रोजगार नहीं दे सकते हैं। ये मैं नहीं कर सकता। ये झूठ है। हम झूठे वायदे नहीं कर सकते। मगर हम चार लाख युवाओं को उत्तराखंड में रोजगार दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम किसान की मदद करके, छोटे व्यापारियों की मदद करके, युवाओं को ट्रेनिंग देकर और सरकार खाली पदों को भरकर देंगे।
गैस सिलेंडर पांच सौ रुपये से कम का मिलेगा। इससे ज्यादा का नहीं मिलेगा। हम नया आइडिया लाए हैं। उसका नाम न्याय योजना है। इसमें गारंटी है। उत्तराखंड के पांच लाख परिवारों को कांग्रेस पार्टी हर साल चालीस हजार रुपये सीधे बैंक अकाउंट में डालकर दिखा देगी। हम उत्तराखंड में गरीबी को हमेश का मिले मिटा देंगे। कोरोना के समय आपको चारों ओर दौड़ना पड़ा। ऐसा उत्तराखंड हमें नहीं चाहिए। हमारा चौथा वायदा है कि हम स्वास्थ्य सेवा को आपके दरवाजे तक लाएंगे। दवा, इलाज, एंबुलेंस, चिकित्सक आपके दरवाजे तक पहुंचाएंगे। जहां गाड़ी नहीं पहुंचेगी, वहां बाइक की एंबुलेंस पहुंचेगी। जहां बाइक नहीं पहुंचेगी वहां ड्रोन से दवा पहुंचाएंगे। घोषणापत्र में बहुत सारे वायदे हैं। आपसे बातचीत करके आपकी आवाज सुनकर बनाया है। उसमें उत्तराखंड को बदलने की अलग अलग योजनाएं हैं।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड