उत्तराखंड में 2 शहीद जवानों की आश्रितों को मिलेगी नौकरी, सीएम धामी ने नियुक्ति को दी मंजूरी
देहरादून। उत्तराखंड में शहीद जवानों की परिजनों और आश्रितों को सरकारी नौकरी दिया जा रहा है। इसके तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2 शहीद सैनिकों के आश्रितों को सरकारी सेवा देने के लिए अनुमोदन प्रदान किया है। ऐसे में दोनों जवानों के आश्रितों को नौकरी मिलेगी।
दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद जगेंद्र सिंह की धर्मपत्नी किरन को समूह ‘ग’ के पद पर टिहरी जिलाधिकारी कार्यालय में सेवायोजित करने को कहा है। इसके अलावा शहीद आदर्श नेगी के भाई अभिषेक नेगी को भी समूह ‘ग’ के पद पर अधीक्षण अभियंता, आठवां वृत्त, लोक निर्माण विभाग (नई टिहरी) के कार्यालय में सेवायोजित किया जाएगा। बता दें कि राज्य सरकार ने भारतीय सेना एवं अर्धसैनिक बलों में सेवारत उत्तराखंड के शहीद सैनिकों के आश्रितों को राजकीय सेवाओं में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने के लिए नियमावली बनाई है। इन प्रावधानों के अंतर्गत मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने टिहरी जिले के दो आश्रितों की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की है।