उत्तराखण्डनवीनतमस्वास्थ

कोरोना # उत्तराखंड में संक्रमितों का आंकड़ा तीन लाख पार, आज सात हजार से अधिक लोेग हुए स्वस्थ

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। प्रदेश में बुधवार को भी चार हजार से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले। अब प्रदेश मे कुल संक्रमितों की संख्या 300282 हो गई है। इनमें से 216523 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। बुधवार 19 मई की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर 4492 नए संक्रमित मिले। राहत की बात ये है कि इस अवधि में 7333 लोग स्वस्थ हुए। 110 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते जान चली गई। मंगलवार 18 को 4785 नए कोरोना के संक्रमित मिले थे। इससे पहले सोमवार 17 मई 3719 नए संक्रमित मिले थे और 136 लोगों की मौत हुई थी। शनिवार 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी। रविवार 16 मई को 4496, शनिवार को 15 मई को 5654, शुक्रवार 14 मई को 5775, गुरुवार 13 मई को प्रदेश में 7127 नए संक्रमित मिले थे। वहीं, सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे।
अब तक प्रदेश में नए संक्रमितों के मामले में तीन बार आठ हजार का आंकड़ा एक दिन में पार हो चुका है। वहीं, पहली बार नौ हजार का आंकड़ा शुक्रवार सात मई को पार हुआ था। यदि टीकाकरण की बात की जाए तो बुधवार 19 मई को 209 केंद्र में 12621 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। ये संख्या सामान्य दिनों की अपेक्षा आधी है। साथ ही कंटेनमेंट जोन 561 हो गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है। उत्तराखंड में 25 मई की सुबह तक कोरोना कर्फ्यू लागू है।

अब तक 5325 लोगों की कोरोना से मौत
उत्तराखंड में मौत का आंकड़ा सर्वाधिक चिंताजनक है। अब तक प्रदेश में 5325 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। ये कुल संक्रमितों का 1.77 प्रतिशत है। आज राहत की बात ये है कि देहरादून में फिर एक हजार से कम नए संक्रमित मिले। 17 मई को भी एक हजार से कम नए संक्रमित मिले थे। बुधवार को देहरादून में 874, नैनीताल में 621, हरिद्वार में 548, चमोली में 363, पौड़ी में 356, उधमसिंह नगर में 341, रुद्रप्रयाग में 318, अल्मोड़ा में 292, चम्पावत में 243, उत्तरकाशी में 199, टिहरी में 169, पिथौरागढ़ में 85, बागेश्वर में 83 नए संक्रमित मिले।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड