क्राइमनवीनतमहरिद्वार

उत्तराखंड में जमीन के लिए हैवान बना बेटा, जमीन मां के नाम करने पर पिता को बेरहमी से उतार दिया मौत के घाट

ख़बर शेयर करें -

रुड़की में एक युवक ने अपने पिता को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने बताया कि उसके पिता के नाम 13 बीघा जमीन थी। वह उसे अपने नाम करवाना चाहता था, लेकिन पिता ने जमीन को मां के नाम कर दिया था। पुलिस ने पिता की हत्या के मामले में फरार चल रहे युवक को गिरफ्तार किया है। युवक ने पिता की जमीन अपने नाम करवाने को लेकर आत्महत्या करने की साजिश रची थी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

झबरेड़ा थाना क्षेत्र स्थित झबरेड़ी निवासी विनोद की नौ अक्तूबर को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। मृतक के गले पर रस्से के निशान और माथे, कान के पास चोट के निशान मिले थे। इस घटना के बाद फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस मामले में पुलिस तभी से जांच कर रही थी। पुलिस ने मृतक की पत्नी बबीता की तहरीर पर करीब दो माह बाद आठ दिसंबर को बेटे रविंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और तभी से तलाश कर रही थी।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने आरोपी पर पांच हजार के ईनाम की घोषणा भी की थी। बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पिता के नाम 13 बीघा जमीन थी। रविंद्र उसे अपने नाम करवाना चाहता था। लेकिन विनोद ने 12 बीघा जमीन घटना से कुछ माह पहले ही अपनी पत्नी बबीता के नाम कर दी थी। इस मामले को लेकर आरोपी पिता से नाराज था। इसी के चलते आरोपी ने पिता गला दबाकर हत्या कर दी थी और घटना को आत्महत्या करना बताया था। एसओ अंकुर शर्मा ने बताया कि बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।