देहरादूननवीनतमहादसा

उत्तराखंड में यहां चलती कार में लगी आग, ड्राइवर सहित 6 लोग थे सवार

Ad
ख़बर शेयर करें -

मसूरी/देहरादून। सड़क पर चलती टैक्सी कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही हादसे के वक़्त टैक्सी में सवार पांच सवारी और एक बच्चे की जान बाल बाल बच गयी।

Ad

मामला देहरादून के मसूरी का है। जहां एक चलती टैक्सी कार ने अचानक आग पकड़ ली। जिसमें सवार पांच लोग बाल बाल बच गए। बताया जा रहा है कि देर शाम को सभी लोग उत्तराखंड के मसूरी घूमने गए थे, जहां कैम्पटी फॉल से घूम कर पर्यटक मसूरी वापस आ रहे थे। जिसमें टैक्सी कार चालक सहित पांच लोग और एक बच्चा सवार थे। मसूरी जीरो पॉइंट के पास कार में से आचानक से धुंआ निकलने लगा और देखते ही कार ने आग पकड़ ली और आग के गोले में तब्दील हो गई।

कार चालक ने आनन-फानन में कार में बैठे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और खुद भी वहां कार से निकल कर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही फायर सर्विस और मसूरी पुलिस मौके पर पहुची। फायर सर्विस के जवानों द्वारा कार में लगी आग को बुझाया गया। पुलिस द्वारा क्रेन की मदद से जली हुई कार को सड़क किनारे कर यातायात को सुचारु किया गया। चालक शोएब ने बताया कि वह देहरादून माजरा से सवारी लेकर केंपटी फॉल उनको घुमाने के लिए गये थे। वह वापस आते हुए मसूरी जीरो प्वाइंट के पास कार में से अचानक धुआ निकलने लगा और एकाएक कार ने आग पकड़ ली। जिसके बाद सभी लोग को उन्होने कार से निकालकर जान बचाई।

उन्होंने बताया कि कार का इंश्योरेंस सहित सभी कागजात पूरे हैं। ऐसे में कार में अचानक आग कैसे पकड़ी उनको नहीं मालूम। हो सकता है कि कार गर्म हो गई होगी, जिसके कारण कार में आग लग गई। मसूरी पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। फिलहाल कार में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। जिनको दूसरी कार से रवाना कर दिया गया। टैक्सी ड्राइवर से भी पूछताछ की जा रही है।

इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इससे कुछ देर के लिए सड़क पर जाम लग गया, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात सुचारू किया। सब इंस्पेक्टर जैनेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि वाहन करीब 80 प्रतिशत जल चुका है। वाहन चालक शोएब पुत्र अब्दुल करीम निवासी ब्राह्मण वाला देहरादून का रहने वाला है। वाहन में सवार चार लोगों के साथ एक बच्चा भी था। ये लोग देहरादून के माजरा के रहने वाले हैं। वाहन की सभी सवारी व चालाक सुरक्षित है।

Ad