उत्तराखण्डशिक्षा

कोरोना को देखते हुए पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने लिया अग्रिम आदेश तक स्कूलों को बंद रखने का निर्णय

ख़बर शेयर करें -
May be an image of text

जनपद में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ऊधमसिंह नगर ने स्वयं से पहल करते हुए अग्रिम आदेशों तक स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है। आज शुक्रवार को एसोसिएशन की ऑनलाइन हुई मीटिंग में जनपद भर के प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधक और प्रिंसिपल शामिल हुए। बैठक में जनहित को देखते हुए उधमसिंह नगर इंडिपेंडेंट पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने अग्रिम आदेश तक स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जानकारी देते हुए एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनोज खेड़ा ने बताया की जनपद में कोरोना के बढ़ते केस के चलते स्कूल एसोसिएशन ने जनहित में स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा इस दौरान छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन मोड में होती रहेगी। जिसके लिए उन्होंने अभिभावकों से सहयोग करने की अपील की है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड