बाढ़ के खतरे को देखते हुए शारदा घाट के लोगों के लिए प्रशासन ने बनाए पांच राहत शिविर केंद्र
टनकपुर। जनपद में हो रही अत्यधिक वर्षा की वजह से टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत शारदा नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है। जिस कारण शारदा घाट क्षेत्र में निवासरत लोगों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन द्वारा क्षेत्र में पांच राहत शिविर केन्द्र बनाए गए हैं। यह जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी टनकपुर हिमांशु कफलटिया ने बताया की शारदा क्षेत्र के निवासरत लोगों की सुविधा के लिए पंचमुखी धर्मशाला टनकपुर, कस्तूरबा गांधी पुराना आवासीय भवन, नंदा धर्मशाला टनकपुर में राहत शिविर केंद्र बनाया गया है। जिसके नोडल अधिकारी उपखंडीय अधिकारी सिंचाई विभाग टनकपुर राकेश कुमार तथा प्रजापति धर्मशाला टनकपुर, नगर पालिका परिषद टनकपुर बहुउद्देशीय भवन में राहत शिविर केंद्र बनाया गया है। जिसके नोडल अधिकारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका टनकपुर राहुल कुमार रहेंगे। शिविर में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं प्रशासन द्वारा की गई है।