चंपावतनवीनतम

ऋषेश्वर मंदिर में भागवत कथा के आयोजन पर विवाद की स्थिति को देखते हुए एसडीएम ने प्रबंधन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सहित 14 लोगों के खिलाफ 107 / 116 के नोटिस किए जारी

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लोहाघाट के ऋषेश्वर मंदिर में होने वाली भागवत कथा के आयोजन को लेकर ऋषेश्वर मंदिर के बाबा एमके तिवारी उर्फ स्वामी मोहनानंद तीर्थ व ऋषेश्वर प्रबंधन समिति के बीच विवाद की स्थिति व नगर में शांति भंग की आशंका को देखते हुए तथा पुलिस की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने ऋषेश्वर प्रबंधन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष दीवान सिंह ढेक, राजेंद्र पुनेठा, प्रकाश राय, कैलाश चंद्र बगौली, राम सिंह ढेक, सुरेश सिंह ढेक, गिरीश कुंवर, शिवराज सिंह बिष्ट, महेश डांगी, नारायण सिंह पुजारी, किशोर पुनेठा, बृजेश महरा, पूरन चंद्र उप्रेती व प्रकाश चंद्र पुनेठा कुल 14 लोगों के खिलाफ शांति भंग व विवाद करने के आशंका को देखते हुए 107 / 116 / 116(3) सीआरपीसी के नोटिस जारी किए हैं।

पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है दोनों पक्षों के बीच ऋषेश्वर मंदिर की धर्मशाला में 1 सितंबर से भागवत कथा कराने तथा धर्मशाला को लेकर बेहद तनाव की स्थिति बनी हुई है, अगर भागवत कथा का आयोजन होता है तो नगर की शांति व्यवस्था भंग होने के साथ-साथ असामाजिक तत्वों व संगठनों के द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था को भंग किया जा सकता है। एसडीएम रिंकू बिष्ट ने बताया पुलिस की जांच रिपोर्ट के आधार पर लोहाघाट नगर की शांति व कानून व्यवस्था भंग होने की आशंका को देखते हुए मंगलवार को सभी 14 लोगों के खिलाफ 107/116/116 (3) सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी किए गए तथा 30 अगस्त को उनकी अदालत में पेश होने को निर्देशित किया गया है। मालूम हो ऋषेश्वर मंदिर के बाबा एमके तिवारी उर्फ मोहनानंद तीर्थ व ऋषेश्वर प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद सिंह मेहता के खिलाफ पहले ही नोटिस जारी कर दिए गए हैं। फिलहाल अभी मंदिर में भागवत कथा का आयोजन कौन सा पक्ष करेगा इसका अभी तक निर्णय नहीं हो पाया है। दोनों ही पक्ष एक सितंबर से भागवत कथा करने को लेकर अड़े हुए हैं। फिलहाल तनाव की स्थिति बनी हुई है। शांति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।