हादसा : अपनी शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे युवक और फुफेरे भाई की मौत

किच्छा। अपनी शादी का कार्ड बांटकर शक्तिफार्म से लौट रहे बिजनौर के युवक और उसके फुफेरे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी बाइक शहदौरा के पास सड़क पर खड़ी ट्राॅली से टकरा गई। पुलिस ने उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


बताया जा रहा है कि ग्राम हेमराजपुर जिला बिजनौर निवासी दिनेश कुमार के पुत्र देवकुमार (25) की दो मई को शादी होनी थी। मंगलवार सुबह देवकुमार अपनी शादी के कार्ड शक्तिफार्म और दिनेशपुर में बांटने के लिए बिजनौर से अपनी बुआ के बेटे मिथलेश कुमार (24) पुत्र नंदू के साथ बाइक पर निकला था। शक्तिफार्म में अपने रिश्तेदारों को कार्ड देने के बाद दोनों को रात में दिनेशपुर में रुककर बुधवार सुबह बिजनौर लौटना था।
बताया जा रहा है कि शक्तिफार्म से लौटते वक्त उनकी बाइक शहदौरा से कुछ दूरी पर खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्राॅली से टकरा गई और दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट मौके पर पहुंचे और दोनों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया जहां डाॅक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस बीच उनके रिश्तेदार भी सीएचसी पहुंच गए। जानकारी के अनुसार दोनों ने हेलमेट पहन रखा था।
इकलौता बेटा था देवकुमार
किच्छा। दिनेशपुर के हरदासपुर निवासी जगदीश ने बताया कि उनके रिश्तेदार देवकुमार की दो मई को शादी होनी थी। बरात हस्तिनापुर मेरठ जानी थी। वह अपनी बुआ के बेटे के साथ कार्ड देने आया था और दोनों को रात में उसके घर पर ही रुकना था। बताया कि देवकुमार परिवार में इकलौता बेटा था और उसकी दो बहन हैं। बताया कि मिथलेश उसकी बुआ का लड़का था। मिथलेश का एक भाई और दो बहन हैं।
