उधमसिंह नगरनवीनतम

पुलिस ने 17 जुआरी किए गिरफ्तार, सात लाख रुपये हुए बरामद

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। शहर में बीती रात पुलिस ने गंगे बाबा रोड स्थित एक घर में छापा मारकर लाखों रुपए का जुआ खेलते हुए 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सात लाख सैंतालीस हजार पांच सौ रुपए की नकदी भी बरामद की है। पकड़े गए जुआरी शहर के संभ्रांत घरों से ताल्लुक रखते हैं।

एसपी अभय सिंह ने आज काशीपुर कोतवाली में पत्रकारों को बताया कि बीती रात पुलिस ने गंगे बाबा रोड स्थित हिंजड़ों वाली गली में एक मकान/गोदाम में छापा मारा। मकान कौशल यादव का बताया जाता है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इस मकान में बड़े पैमाने पर जुआ खिलाया जाता है। यह मकान अक्सर बंद रहता है। बंद मकान में तलाशी के लिये उच्च अधिकारियों की अनुमति से छापा मारा गया। इस दौरान जसपुर व कुंडा थाना क्षेत्र से भी पुलिस बल को मौके पर बुलवाया गया ।

एसपी अभय सिंह ने जानकारी दी कि सीओ वंदना वर्मा,काशीपुर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक जसपुर प्रकाश सिह दानू व वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल जोशी व उप निरीक्षक कौशल भाकुनी , कांस्टेबल अनुज वर्मा, ज्ञानेन्द्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक कुण्डा दिनेश सिह फर्त्याल, उप निरीक्षक होशियार सिह, कांस्टेबल त्रिलोक सिह, राकेश काण्डपाल व कैलाश परिहार आदि मुखबिर द्वारा बताए गए हिजड़ों वाली गली में पहुंचे। पुलिस टीम ने मकान का गेट खोलकर अन्दर प्रवेश किया तो देखा कि वहां काफी लोग जुआ खेल रहे थे।

पुलिस ने मौके पर कौशल यादव उम्र-53 वर्ष पुत्र पाती राम यादव निवासी पंजाबी सराय थाना काशीपुर ऊधम सिह नगर, विरेन्द्र कुमार पुत्र विष्णु कुमार निवासी सुभाष नगर थाना काशीपुर ऊधम सिह नगर, मोहम्मद नईम पुत्र फकीर मोहम्मद निवासी मौहल्ला थाना साबिक काशीपुर, साहिद पुत्र नसीउल्ला निवासी मौहल्ला बासफोडान थाना काशीपुर, आसिफ पुत्र अमानत हुसैन निवासी बाबरखेडा थाना कुण्डा ऊधम सिह नगर, शोभित अग्रवाल पुत्र सुभाष चन्द्र अग्रवाल निवासी स्टेडियम रोड काशीपुर, मुर्सलीम पुत्र इस्माईल निवासी फतेउल्लागंज थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, धीरज शर्मा पुत्र स्वराज नन्दन शर्मा निवासी मौहल्ला सिंघान थाना काशीपुर, मेहराज खान पुत्र सोहराब खान निवासी अलीखॉ मौहल्ला थाना साबिक काशीपुर, सनाउर्रहमान ऊर्फ सत्ता पुत्र अतिकुर रहमान निवासी अलीखॉ काशीपुर, शफीक पुत्र एहसान निवासी हरियावाला थाना कुण्डा, इरसाद हुसैन पुत्र निसार अहमद निवासी मौहल्ला मुम्ताज थाना अफजलगण जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश, मोहम्मद इस्लाम पुत्र मौ0 जान निवासी मिसरवाला थाना कुण्डा ऊधम सिह नगर ,गौरव कुमार अग्रवाल पुत्र नन्द किशोर निवासी पक्का कोट नागनाथ मन्दिर थाना काशीपुर, नौसाद पुत्र सरीफ अहमद निवासी मदर कालोनी काशीपुर ,एजाज अहमद पुत्र अनवार अहमद निवासी मौहल्ला थानासाबिक काशीपुर ऊधम सिह नगर, मोईन खॉ पुत्र शरीफ खॉ निवासी गौतमनगर टाण्डा उज्जैन काशीपुर ऊधम सिह नगर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग यहा पर कौशल यादव के घर में ताश के पत्तों पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने उनके पास से 13 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।