जनपद चम्पावतनवीनतमस्वास्थ

लोहाघाट में चिकित्सकों व पुलिस कर्मियों से की अभद्रता, गुस्साए डॉक्टरों और कर्मियों ने बंद की ओपीडी, धरना देकर प्रदर्शन भी किया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत जिले के लोहाघाट उप जिला अस्पताल में चिकित्सा कर्मियों और पुलिस कर्मियों के साथ बुधवार की रात अभद्रता होने से गुस्साए चिकित्सकों और कर्मचारियों ने गुरुवार को ओपीडी का बहिष्कार कर धरना.प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। बाद में विधायक के समझाने पर चिकित्सा कर्मी काम पर लौैट आए। इधर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ तेज कर दी है। वारदात के बाद से दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक अस्पताल की डॉ. कृतिका सती और एसआई कुंदन सिंह बोहरा की ओर से दी गई तहरीर में कहा है कि बुधवार की रात दो युवकों ने अस्पताल में आकर रात्रि ड्यूटी में तैनात चिकित्सा कर्मियों और गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया। आरोप है कि दोनों युवक गलत मेडिकल रिपोर्ट बनाने के लिए दबाव बना रहे थे तथा इनकार करने पर उन्होंने डॉक्टर कृतिका सती, स्टाफ नर्स संजय दत्ता, वार्ड ब्वॉय के साथ अभद्रता की और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
ससे पूर्व इन युवकों का गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों से विवाद हुआ था तथा पुलिस कर्मियों से भी अभद्रता की थी। इस घटना को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में आक्रोश पैदा हो गया। बृहस्पतिवार को उपजिला अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉण् जुनैद कमर के नेतृत्व में चिकित्सकों और कर्मचारियों ने नारेबाजी करते ओपीडी का बहिष्कार कर दिया और धरने पर बैठ गए। उन्होंने धरनास्थल पर ही दरी बिछाकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस वजह से एक घंटे से अधिक समय तक ओपीडी बंद रही। इधर घटना की जानकारी मिलते ही विधायक खुशाल सिंह अधिकारी अस्पताल पहुंच गए।
उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। आरोपियों की शुक्रवार तक गिरफ्तारी न होने पर उन्होंने चिकित्सकों के साथ धरने पर बैठने की चेतावनी दी। विधायक के आश्वासन पर चिकित्सा कर्मी काम पर लौट आए। इस दौरान डॉ. अंकुश बाटला, डॉ. ज्ञान प्रकाश, डॉ. सोनाली मंडल, डॉ. रविंद्र बोहरा, डॉ. अरुण मिश्रा, डॉ. विराज राठी, डॉ. छाया, डॉ. कुलदीप खड़ायत, फार्मासिस्ट मुकुल राय, नवीन कन्नौजिया आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
पुलिस ने बताया है कि तहरीर के आधार पर आरोपी मनीष ढेक और अनिल देव के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 504, 506, 332 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वारदात के बाद से आरोपी फरार चल रहे हैं। इनमें से एक आरोपी मनीष ढेक हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। एसआई मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।