बनबसा में ठेका पर्यावरण मित्रों का बेमियादी कार्य बहिष्कार शुरू
बनबसा। नगर पंचायत के ठेका पर्यावरण मित्रों ने बुधवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। मांगें पूरी नहीं होने तक उन्होंने कार्य बहिष्कार जारी रखने का ऐलान किया है। उन्होंने नगर पंचायत परिसर में धरना देकर प्रदर्शन भी किया।
राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के बैनर तले बुधवार से नगर पंचायत के ठेका पर्यावरण मित्रों ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। उन्होंने विगत 25 मार्च को नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू अग्रवाल व ईओ को करीब तीन माह के लंबित मानदेय का भुगतान किए जाने समेत सात सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था। चार दिन बाद भी मांगे नहीं माने जाने पर उन्होंने बुधवार से नगर पंचायत परिसर में कार्य बहिष्कार आंदोलन शुरू कर दिया। इस दौरान राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के संरक्षक महेश वाल्मीकि, संगठनमंत्री ओमपाल वाल्मीकि, धर्मपाल वाल्मीकि, धर्मवीर वाल्मीकि, राकेश वाल्मीकि, महेंद्र पाल वाल्मीकि, सचिन वाल्मीकि, अभिषेक वाल्मीकि, अरुण वाल्मीकि, सौरभ वाल्मीकि, लक्ष्मी देवी, नीलम देवी आदि मौजूद रहीं।
मामले में ईओ राकेश कोटिया का कहना है कि यह मामला कार्य बहिष्कार करने वाले पर्यावरण मित्रों एवं ठेकेदार के बीच का है। जिसमें नगर पंचायत प्रशासन का कोई सीधा हस्तक्षेप नहीं है। मानवता के तहत ठेकेदार को चिठ्ठी भेज मामले के निस्तारण के लिए बुलाया गया है।