उत्तराखण्डनवीनतम

Independence Day 2024 : लाल किले पर नजर आई उत्तराखंड की संस्कृति, पारंपरिरिक वेशभूषा में पहुंचीं प्रवासी महिलाएं

ख़बर शेयर करें -

देश में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर देश का हर हिस्सा देश भक्ति में डूबा नजर आया। स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्‍ली में लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। साथ ही राष्‍ट्र को संबोधित किया। लाल किले में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंडी प्रवासियों के दल ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया। जिसमें दल ने उत्तराखंड की संस्कृति और वेशभूषा का प्रदर्शन किया।

इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर राज्यों के प्रवासियों के दलों को आमंत्रित किया गया था। इसी के तहत उत्तराखंड के 20 प्रवासियों के दल ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उत्तराखंडी परिधान में सजी महिलाओं को देख हर लोग तारीफ करने से भी नहीं चूके। उत्तराखंडी प्रवासी दल के सदस्यों ने कहा कि लाल किले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड राज्य की ओर से प्रतिनिधित्व कर वो गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। सूचना विभाग के नोडल अधिकारी शिव गुप्ता और कमल किशोर, उत्तराखंड फिल्म एवं नाट्य संस्थान की अध्यक्ष संयोगिता ध्यानी ने दल का नेतृत्व किया। जिसमें रिया शर्मा, गीता नेगी, अंजू भंडारी, सुमित्रा, पूर्णिमा पोखरियाल, बीना ढौंडियाल, किरण, मंजू भट्ट, दीनदयाल, धर्मेंद्र प्रसाद, भरत सिंह बिष्ट, रामपाल आदि शामिल रहे।