इंदिरा मैराथन 2025: महिला वर्ग में यूपी की रेनू संधू और पुरुष वर्ग में उत्तराखंड के प्रदीप सिंह चौहान ने बाजी मारी
अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन में पहुंचे देशभर के धावक
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन में यूपी की रेनू संधू और उत्तराखंड के प्रदीप सिंह चौहान ने बाजी मारी है। मैराथन की शुरुआत मंगलवार सुबह आनंद भवन से प्रयागराज की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर की थी। इस बार मैराथन का 40वां संस्करण था। जिसमें देशभर के धावकों ने भाग लिया। एथलेटिक्स संघ, खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश और जिला प्रशासन प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मैराथन के प्रथम विजेता को 2 लाख, द्वितीय को 1 लाख व तृतीय विजेता को 75 हजार रुपये की इनामी राशि मिलेगी। इसके अलावा 11 एथलीट्स को 10–10 हजार के सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
महिला वर्ग में रेनू संधू ने इंदिरा मैराथन में विजेता बनी हैं। रेनू संधू 2023 की विजेता रही थीं और 2024 में दूसरे नंबर पर आई थीं। रेनू संधू CISF में ASI के पद पर कार्यरत हैं। वहीं दूसरे नंबर पर अश्वनी जाधव और तीसरे नंबर पर ज्योति गावते ने अपनी जगह बनाई है। इंदिरा मैराथन में उत्तराखंड के प्रदीप सिंह चौहान ने प्रथम, प्रतापगढ़ के ज्ञान बाबू द्वितीय और प्रयागराज के रोहित सरोज ने तीसरा स्थान हासिल किया।


