टनकपुर रेलवे स्टेशन पर अचेत मिले व्यक्ति की अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

मानसिक रूप से परेशान था पीलीभीत जिले का रहने वाला मोहित जौहरी

टनकपुर/चम्पावत। रेलवे स्टेशन पर अचेत मिले एक व्यक्ति की उप जिला अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई। बिजली का काम करने वाला पीलीभीत जिले का निवासी मृतक मानसिक रूप से परेशान बताया गया। पोस्टमार्टम के बाद जीआरपी ने शव पूरनपुर से आए परिजनों को सौंप दिया।
टनकपुर रेलवे प्रशासन के मुताबिक 11 जून को टनकपुर रेलवे शेड में एक यात्री अचेत हाल में मिला था। यात्री की बाई आँख और मुंह से खून निकल रहा था। जेब में मिले आधार कार्ड से यात्री की पहचान मोहित जौहरी (44) पुत्र स्वर्गीय उमेश जौहरी निवासी कायस्थान मोहल्ला, वार्ड नंबर 2, पूरनपुर जिला पीलीभीत के रूप में हुई। जेब से मिले एक नोटरी किए गए शपथ पत्र में ब्लड प्रेशर की दवाई खाने से रिएक्शन होने से बिगड़ी सेहत के अलावा कर्ज होने के चलते मानसिक रूप से परेशान होने की बात लिखी है। घायल यात्री को आपात चिकित्सा सेवा 108 की एंबुलेंस से टनकपुर उप जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व यात्री की मौत हो गई। डॉ. आफ्ताब आलम ने यात्री को मृत घोषित किया। जीआरपी ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मृतक की मौसी ज्योति सिंह और चचेरे भाई सौरभ यहां पहुंचे। परिजनों ने बताया कि मोहित जौहरी बिजली का काम करते थे। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर अपने घर के लिए रवाना हुए।


