चम्पावत में इंडस नेशनल स्कूल का हुआ शुभारंभ, मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे एसपी देवेंद्र पींचा


चम्पावत। जिला पंचायत कार्यालय के निकट लडवाल स्टेट में शुक्रवार को इंडस नेशनल स्कूल चम्पावत का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पिंचा मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष विजय वर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य चम्पावत सरिता बोहरा उपस्थित रहीं।

मुख्य अतिथि व अन्य ने दीप प्रज्वलन कर स्कूल का विधितव उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सरस्वती वंदना व स्वागत गान के साथ बच्चों ने अतिथियों का स्वागत किया।। लडवाल फाउंडेशन एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह लडवाल ने अतिथियों व उपस्थित लोगों का स्वागत किया। साथ ही इंडस नेशनल स्कूल के उद्देश्य के बारे में बताया।

विशिष्ट अतिथि सरिता बोहरा ने स्कूल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में नरेंद्र लडवाल द्वारा किए जा रहे इस प्रयास को सराहा। कार्यक्रम के अध्यक्ष विजय ने बच्चों के द्वारा तैयार किए गए कार्यक्रमों को सराहा। साथ ही उत्कृष्ट विद्यालय को समाज की नींव बताया। विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष डॉ. भुवन चंद्र जोशी ने विद्यालय की गतिविधियों और लक्ष्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ‘जय हो कुमाऊं, जय हो गढ़वाल’ तथा ‘छोटा बच्चा जान के हमको…’ ने सभी का मन मोहा। कार्यक्रम में साकेत कुमार, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों अमरनाथ वर्मा, इंद्र सिंह बोहरा, एमके तड़ागी, महेंद्र सिंह बोहरा, सुरेश राजन के अलावा बीडी सुतेड़ी, रविन्द्र तड़ागी, विकास साह, प्रदीप बोहरा, महेश ढेक, अमित वर्मा, सतीश चंद्र पांडेय, दीपक तड़ागी लारा, नवीन पंत, लोकमणि पंत, विद्यालय परिवार की गरिमा लडवाल, नीरज जोशी, अमित तड़ागी, निशा तड़ागी, योगेश उप्रेती आदि मौजूद रहे। संचालन संगीता अग्रहरी तथा ममता पांडेय ने किया।

