जनपद चम्पावतनवीनतम

गर्म पानी से भरी बाल्टी में गिरा मासूम, झुलसा हायर सेंटर रेफर

ख़बर शेयर करें -

चम्पाव। सोमवार को बाराकोट ब्लॉक के रावल गांव में एक ढाई वर्ष का बालक खेलते खेलते अचानक खौलते पानी से भरी बाल्टी में जा गिरा। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। परिजन उसे लेकर आनन फानन में लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचे। चिकित्सक डॉ. बीना मेलकानी ने बालक का प्राथमिक उपचार किया तथा उप जिला चिकित्सालय में बर्निंग वार्ड व अन्य सुविधा न होने के चलते उसे जिला चिकित्सालय चम्पावत के लिए रेफर किया। परिजनों ने बताया है कि घर के आंगन में गर्म पानी की बाल्टी भर कर रखी थी। इसीबीच ढाई वर्षीय बालक गर्वित खेलते हुए बाल्टी में जा गिरा। गर्म पानी से बालक की पीठ और पैर बुरी तरह झुलस गए। उप जिला चिकित्सालय की चिकित्सक डॉ. बीना मेलकानी ने लोगों से आग व गर्म पानी को छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखने की अपील की। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता सचिन जोशी ने बच्चे के उपचार के लिए परिजनों को भरपूर मदद की जा रही है।