एनएच कटिंग के चलते खतरे की जद में आए मकानों का निरीक्षण किया
चम्पावत। जिले में टनकपुर से चम्पावत के बीच निर्माणाधीन बारहमासी सड़क कटिंग के कारण खतरे की जद में आए आवासीय मकानों को जल्द सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इसके लिए सर्वे शुरू हो गया है। आल वैदर रोड कटिंग में मुडियानी से बनलेख तक सड़क कटिंग के कारण खतरे की जद में आए मकानों का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों के दल ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। मुडियानी से बनलेख तक कई मकान खतरे की जद में हैं। इनकी सुरक्षा के लिए प्रभावित ग्रामीणों की ओर से जिला प्रशासन को गुहार लगाई गई थी। इसके बाद डीएम विनीत तोमर के निर्देश पर मंगलवार को एनएच और राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मौका मुआयना किया। निरीक्षण टीम ने कार्यदायी संस्था को शीघ्र सुरक्षा दीवार बनाकर आवासीय मकानों को सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण दल में सीपी श्रीवास्तव, अमीन रामीराम, जेई दीपक कठायत आदि शामिल रहे।