नव वर्ष के मेले को लेकर पूर्णागिरि क्षेत्र में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश, एसडीएम ने ली बैठक
टनकपुर। मां पूर्णागिरि तहसील में आज उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया की अध्यक्षता में नववर्ष के मौके पर पूर्णागिरी धाम में आयोजित होने वाले मेले को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं मंदिर समिति के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग को लेकर एवं यातायात व्यवस्था दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ककराली गेट से मुख्य मन्दिर तक मेडिकल मोबाइल टीम की तैनाती, एंबुलेंस की तैनाती, सहित मंदिर समिति से मुख्य मंदिर से ककराली गेट तक जगह-जगह वॉलिंटियर्स के साथ पुलिस की तैनाती करने को कहा। वहीं भैरव मंदिर से ठूलीगाड़ तक तक टैक्सी संचालन रात्रि 8:00 बजे बाद नहीं करने के निर्देश दिए। बताया कि मंदिर क्षेत्र में मांस व अल्कोहल संबंधी वस्तुओं पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा इस अवसर। बैठक में एआरटीओ रश्मि भट्ट उप निरीक्षक देवेंद्र मनराल, एसडीओ विद्युत सोएब रजा, अपर सहायक अभियंता बीएस कुआर्बी, जिला पंचायत के हितेश जोशी, घनश्याम तिवारी , मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी, उपाध्यक्ष नीरज पांडे, सचिव सुरेश तिवारी, कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी, पूर्व अध्यक्ष मंदिर समिति भुवन चंद्र पांडे आदि मौजूद रहे।