शारदा घाट के 100 से अधिक परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश
टनकपुर। स्थानीय प्रशासन और पालिका प्रशासन ने शारदा घाट किनारे बसे परिवारों को सुरक्षित स्थानों में जाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए प्रशासन ने धर्मशालाओं, पंचायत घरों और सरकारी स्कूलों में रहने की व्यवस्था की है। वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण नदी उफान पर है। जिस वजह से शारदा स्नान घाट भी डूब चुका है।
दो दिन के रेड अलर्ट को देखते हुए प्रशासन शारदा घाट किनारे बसे करीब 100 से अधिक परिवारों को सुरक्षित स्थानों में जाने का अनुरोध कर रहा है। इसके लिए प्रशासन ने नगर में सुनंदा धर्मशाला, पंचमुखी धर्मशाला, पुराना कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और पंचायत घरों में जाने के लोगों को निर्देश दे दिए हैं। ताकि बाढ़ के दौरान जनहानि न हो। पालिका की ओर से वाहन में स्पीकर के माध्यम से शारदा चुंगी में निवास करने वाले लोगों को जागरुक किया जा रहा है। पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण नदी का पानी लगातार बढ़ रहा है। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने घाट किनारे बसे लोगों को कुछ दिन सुरक्षित स्थानों पर जाने को कह दिया है। साथ ही जल पुलिस से घाट पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।