चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमस्वास्थ

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के काउंटडाउन कार्यक्रम का चम्पावत में हुआ शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा रहे मुख्य अतिथि, आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) में नवनिर्मित योगा हॉल का भी किया उद्घाटन

लोहाघाट/चम्पावत। आगामी 21 जून को 11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस ‘योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ थीम के तहत मनाया जाएगा। उसकी काउंटडाउन गतिविधियों का विधिवत शुभारंभ गुरुवार को चम्पावत जनपद के लोहाघाट स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) में नवनिर्मित योगा हॉल के उद्घाटन के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद लोहाघाट के अध्यक्ष गोविन्द वर्मा रहे।

इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. आनन्द सिंह गुसाईं, राष्ट्रीय आयुष मिशन के जिला नोडल अधिकारी डॉ. सुधाकर गंगवार, योग अनुदेशिका सोनिया आर्या, विजय देउपा एवं लीला जोशी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। डॉ. गंगवार ने उपस्थित जनों को योग शपथ दिलाई और योग दिवस में अधिक से अधिक सहभागिता को लेकर प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि ने योग एवं प्राणायाम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए डॉ. गुसाईं के नेतृत्व में चलाए जा रहे प्रयासों की सराहना की और नगर पालिका द्वारा इस अभियान को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। इस अवसर पर योग अनुदेशिका सोनिया आर्या ने योग की विभिन्न क्रियाओं का प्रदर्शन करते हुए बताया कि कैसे महिलाएं नियमित योग अभ्यास से न केवल स्वयं को स्वस्थ बना रही हैं, बल्कि इसे समाज में भी प्रसारित कर रही हैं।

नगर पालिका अध्यक्ष ने योग को वैश्विक मंच पर ले जाने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया और क्षेत्र में योगा हॉल की स्थापना के लिए जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे के प्रति कृतज्ञता जताई। वरिष्ठ पत्रकार गणेश पाण्डेय ने ग्राम स्तर पर योग को बढ़ावा देने की मुख्यमंत्री की पहल की सराहना की।

डॉ. गुसाईं ने बताया कि काउंटडाउन गतिविधियां आज से प्रारंभ हो गई हैं। इस वर्ष ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर, विद्यालयों तथा सेना/पुलिस के जवानों के लिए विशेष योग सत्र आयोजित किए जाएंगे। साथ ही नेपाल सीमा से लगे गांवों में ‘योग बन्धन’ कार्यक्रम के माध्यम से योग का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

कार्यक्रम में योगाभ्यास कर रही निर्मला ओली, कमलेश उप्रेती, लीला खर्कवाल तथा मुन्नी जोशी ने योग से मिले स्वास्थ्य लाभ साझा किए और योग अनुदेशिका सोनिया आर्या के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर डॉ. उमेश भारती, डॉ. रवीश गड़कोटी, भारती मखन्वाल, चन्द्रकान्त तिवारी सहित आयुष विभाग के अन्य कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Ad