देश

सिसोदिया के लॉकर की जांच खत्म, 70 से 80 हजार की ज्वेलरी निकली, केजरीवाल बोले- उम्मीद है अब हमें काम करने देंगे

Ad
ख़बर शेयर करें -

गाजियाबाद। नई आबकारी नीति में कथित अनियमितता को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर की जांच आज सीबीआई ने पूरी कर ली है। इसके बाद बैंक से बाहर निकले मनीष सिसोदिया ने कहा कि लॉकर से कुछ नहीं निकला है। सिर्फ 70 से 80 हजार की कुछ ज्वेलरी निकली है। इसके बाद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर बीजेपी पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- मनीष के घर से कुछ नहीं मिला। लॉकर से कुछ नहीं मिला। सीबीआई जांच में कुछ नहीं निकला। मनीष की ईमानदारी और देशभक्ति फिर से पूरे देश के सामने साबित हो गई। जाहिर है कि इनकी पूरी कार्रवाई गंदी राजनीति से प्रेरित है। उम्मीद करता हूं कि अब ये गंदी राजनीति बंद करके हमें अपना काम करने देंगे।
सीबीआई ने तक़रीबन डेढ़ घंटे सिसोदिया के लॉकर की छानबीन की। मनीष सिसोदिया वसुंधरा सेक्टर चार स्थित पीएनबी बैंक की शाखा पहुंचे थे। जिसके तकरीबन 10 मिनट के बाद सीबीआई के चार अधिकारी शाखा में पहुंचे। ठीक एक बजे मनीष सिसोदिया शाखा से बाहर निकले। मीडिया से बातचीत के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा जन्माष्टमी के दिन मेरे घर पर सीबीआई द्वारा रेड की गई थी। घर पर रेड के दौरान अधिकारी मेरी पत्नी के बैंक लॉकर की चाबी ले गए थे जो कि वसुंधरा सेक्टर 4 की पीएनबी बैंक शाखा में मौजूद है। आज सीबीआई उस लॉकर को खोलने और जांच करने आई थी। सीबीआई द्वारा मुझे और मेरी पत्नी को भी बुलाया गया था। जिस तरह मेरे घर में सीबीआई को रेड के दौरान कुछ नहीं मिला ठीक उसी तरह मेरे लॉकर में सिर्फ मेरी पत्नी और बच्चों के तकरीबन 70 हजार के गहने मिले। मुझे बहुत खुशी है कि प्रधानमंत्री ने मेरे घर पर रेड करा दी। वहां से भी कुछ नहीं निकला। सीबीआई भेज कर मेरे लॉकर की भी आज जांच करा दी गई। उसमें भी कुछ हाथ नहीं आया। यही इस बात का सबूत है कि आज प्रधानमंत्री जी की सारी जांच में मैं और मेरा परिवार पाक साफ निकला है।

Ad
Ad