पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष की मौत के मामले की जांच रिपोर्ट जल्द सार्वजनिक हो, अभाविप ने ज्ञापन सौंपा

टनकपुर/चम्पावत। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बनबसा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक चम्पावत और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर चार माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बनबसा हरीश सिंह बिष्ट के मामले की जांच रिपोर्ट जल्द सार्वजनिक करने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा, मुख्यमंत्री की ओर से हरीश सिंह बिष्ट के नाम पर स्मृति द्वार और सड़क निर्माण के आश्वासन पर अब तक कोई कार्यवाही न होने को लेकर भी नाराजगी जताई।

पुलिस अधीक्षक चम्पावत को भेजे गए ज्ञापन में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि हरीश सिंह बिष्ट की मौत को चार माह हो चुके हैं, लेकिन अब तक विसरा रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुई है और न ही पुलिस ने मामले में कोई ठोस खुलासा किया है। परिषद ने पुलिस अधीक्षक से मांग की कि मामले की जांच में तेजी लाई जाए और जल्द से जल्द मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता लगाया जाए। विद्यार्थी परिषद ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो परिषद उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा।
वहीं मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय टनकपुर में दिए ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरीश सिंह बिष्ट के नाम पर गुदमी ग्राम सभा के भैंसाभोझ गांव में एक सड़क और स्मृति द्वार बनाए जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अभाविप कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में शीघ्र उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में एबीवीपी के नगर मंत्री चंदन बिष्ट, निखिल कुमार, अर्पित सोलंकी, दिनेश सिंह बिष्ट, करन सिंह बिष्ट, जतिन देउपा, विक्रम बोरा सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
