खेलनवीनतम

IPL 2022 # दोपहर 12 बजे से शुरू होगी नीलामी, हुड्डा का बेस प्राइस बढ़ा,10 और खिलाड़ी जोड़े गए

ख़बर शेयर करें -

आईपीएल 2022 के लिए मेगी ऑक्शन का दिन आ चुका है। आज दोपहर 12 बजे से नीलामी की शुरुआत होगी। शुक्रवार को 10 और नए खिलाड़ी ऑक्शन पूल में जोड़े गए हैं। इनको मिलाकर कुल 600 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। पहले 590 खिलाड़ियों पर बोली लगनी थी। यह देखना दिलचस्प होगा कि अगले कुछ सालों के लिए सभी फ्रेंचाइजी अपनी कोर टीमें कैसे मजबूत करती हैं।

10 नए खिलाड़ी जो जोड़े गए
जो नए 10 खिलाड़ी ऑक्शन से जोड़े गए हैं, उनमें भारत से अग्निवेश अयाची रोहन राणा, नीतीश रेड्डी, हार्दिक तमोड़े, मिहिर हिरवानी, सैराज पाटिल, मोनू सिंह शामिल हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के भी तीन अंडर-19 स्टार्स शामिल हैं। इसमें दोनों हाथ से गेंदबाजी करने वाले निवेथन राधाकृष्णन, लांस मॉरिस और एरॉन हार्डी शामिल हैं। इन सभी 10 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 20 लाख रुपये है। यह सभी खिलाड़ी अंडर-19 विश्व कप के स्टार्स हैं। इन्हें विश्व कप में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है।

दीपक हुड्डा का बेस प्राइस बढ़ा
आईपीएल नीलामी के लिए 590 खिलाड़ियों के शॉर्टलिस्ट होने तक दीपक हुड्डा कैप्ड खिलाड़ी नहीं थे। इसका मतलब यह है कि उन्होंने तब तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था। हालांकि, शॉर्टलिस्ट होने से लेकर आज नीलामी होने तक के बीच में दीपक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे खेले हैं। अब उनकी कैटेगरी भी बदली गई है। हुड्डा की बेस प्राइस 40 लाख रुपये से बढ़कर 75 लाख रुपये की गई है। हुड्डा का टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन अच्छा रहा। ऐसे में उन पर भी अच्छी बोली लग सकती है।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड