चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : ग्रोथ सेंटर के लोह शिल्पियों ने किया कलेक्ट्रेट में किया सांकेतिक प्रदर्शन

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 4 नवंबर को होगी मामले की जांच

चम्पावत। लोहाघाट ग्रोथ सेंटर में कार्य कर रही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और मजदूरों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सांकेतिक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। बताया गया है कि प्रदर्शन के दौरान एपीडी विम्मी जोशी और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। हंगामा बढ़ता देख आवाज सुनकर जिलाधिकारी मनीष कुमार खुद धरना स्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों की बातें सुनीं।

Ad

शिल्पियों ने आरोप लगाया कि ग्रोथ सेंटर में कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं, जिससे उनका कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि एक महिला फूलवती देवी लोह शिल्प का कार्य नहीं करती हैं। फिर भी ग्रोथ सेंटर में कार्यरत अन्य शिल्पियों पर झूठे आरोप लगाती हैं। आरोप लगाया गया कि बाजार से तैयार माल खरीदकर ग्रोथ सेंटर में रखा जाता है और वास्तविक शिल्पियों को बदनाम किया जाता है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि इस संबंध में लोहाघाट ब्लॉक में शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एपीडी विम्मी जोशी को निर्देश दिए कि दोनों पक्षों को 4 नवंबर को बुलाकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सुनवाई की जाए और विवाद का निस्तारण किया जाए। सांकेतिक प्रदर्शन में नारायणी देवी, अनीता देवी, सरस्वती देवी, दीपा देवी, कमला देवी, अमित कुमार, पूरन राम, भुवन कुमार, हिमांशु कुमार, मुकेश कुमार, कृष्ण राम, रोहित, कैलाश राम, नवीन कुमार, सीमा देवी, रजनी देवी, मुन्नी देवी, जानकी देवी और भावना देवी सहित कई शिल्पी शामिल रहे।