लोहाघाट : निरीक्षण के दौरान एक मेडिकल में मिली अनियमितताएं, चेतावनी दी
नशा मुक्त उत्तराखंड एवं स्पूरियस दवाओं की रोकथाम अभियान के तहत लोहाघाट क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों का किया गया निरीक्षण
चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशानुसार ‘नशा मुक्त उत्तराखंड’ एवं ‘स्पूरियस (नकली/अमानक) दवाओं की रोकथाम’ अभियान को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाते हुए औषधि नियंत्रण विभाग ने लोहाघाट क्षेत्र में मेडिकल प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। अभियान के तहत कुल 04 मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया, जिसमें 01 मेडिकल स्टोर पर अनियमितताएं पाए जाने पर मौके पर ही चेतावनी जारी की गई।
निरीक्षण के दौरान सभी मेडिकल प्रतिष्ठानों पर वैध लाइसेंस की उपलब्धता, पंजीकृत फार्मासिस्ट की उपस्थिति में औषधियों के क्रय-विक्रय की स्थिति तथा सीसीटीवी कैमरे व उनकी रिकॉर्डिंग व्यवस्था की गहन जांच की गई। इसके साथ ही एक्सपायरी दवाओं के सुरक्षित रखरखाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई तथा नारकोटिक (मादक) औषधियों से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेजों की विस्तार से जांच की गई। मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देशित किया गया कि दवाइयों की खरीद केवल पंजीकृत एवं लाइसेंस प्राप्त होलसेलर से ही करें तथा किसी भी दवा की गुणवत्ता पर संदेह होने की स्थिति में तत्काल औषधि प्रशासन को सूचित करें।
स्पूरियस दवाओं की रोकथाम के उद्देश्य से कुल 04 औषधि नमूने संग्रहित कर उन्हें विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया कि जनपद में यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। इस निरीक्षण टीम में औषधि निरीक्षक हर्षिता एवं सहायक कर्मचारी दिनेश फर्त्याल शामिल रहे।

