टनकपुरनवीनतम

सीएम के विधानसभा क्षेत्र में धरना देना मना है!

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। सीएम कैंप कार्यालय से सौ मीटर दूर धरना दे रहे मृतका सुषमा के परिजनों को पुलिस ने जबरन उठाया और उन्हें पुलिस ने कोतवाली पहुंचा दिया। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई शांति भंग की आशंका को देखते हुए किया है। इस घटना के बाद लोग चर्चा कर रहे हैं कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र में धरना देना मना है!
रविवार को मृतका सुषमा के परिजन सीएम कैंप कार्यालय में धरना देने के लिए पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें कैंप कार्यालय परिसर में धरना देने से मना किया। पुलिस का कहना है कि कोर्ट के निर्देश के तहत कार्यालय से 100 मीटर दूर धरना दिया जा सकता है। जिसके बाद परिजन कार्यालय से सौ मीटर दूर पीएनबी चौराहे में धरने पर बैठ गए। तहसीलदार पिंकी आर्या के समझाने के बाद भी परिजन नहीं माने। इसी दौरान सुषमा की मां मीना सागर परिवार सहित आत्मदाह करने की चेतावनी देने लगी। पुलिस और परिजनों के बीच नोक झोंक हो गई। इस पर पुलिस धरना दे रहे परिजनों को कोतवाली ले गई। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि सार्वजनिक स्थान में शोर करने और शांति भंग की आशंका को देखते हुए परिजनों को कोतवाली ले जाया गया। बाद में पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया।