सोशल मीडिया में राजनीतिक पोस्ट लिखना पड़ा भारी, सीओ शाह भेजे गए प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्र चमोली
हल्द्वानी। सोशल मीडिया में राजनीतिक पोस्ट करना भवाली सीओ प्रमोद शाह को भारी पड़ गया। मामले की शिकायत मिलने पर डीजीपी ने उन्हें प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्र ाचमोली जिले के गोपेश्वर भेज दिया। साथ ही उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बताया जाता है कि बीते दिनों सीओ भवाली रहे प्रमोद शाह ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में फेसबुक पर पोस्ट की। पोस्ट में उन्होंने फोटो के साथ भीड़ दिखाते हुए कमेंट्स किया था। सीओ की पोस्ट कुछ भाजपाइयों को नागवार गुजरी। नतीजा रहा कि मामला डीजीपी अशोक कुमार तक पहुंच गया। हालांकि इसके तत्काल बाद पोस्ट को हटा दिया गया, लेकिन डीजीपी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए सीओ प्रमोद शाह को भवाली से हटाकर चमोली जिले के गोपेश्वर भेज दिया। साथ ही स्पष्टीकरण तलब किया गया। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि सीओ एक सप्ताह पहले चमोली चले गए हैं। यह कार्रवाई मुख्यालय स्तर से हुई है।