बग्वाल मेले के शुभारंभ अवसर पर रिलीज हुआ ‘जै हो बाराही माता’ भजन
चम्पावत। मां बाराही धाम देवीधुरा में मंगलवार को बग्गवाल मेले के शुभारंभ अवसर पर पान सिंह मेहता व उनकी सुपुत्री रश्मि मेहता द्वारा रचित मां बाराही के भजन ‘जै हो बाराही माता’ को रिलीज किया गया। इस मौके पर मेहता ने भजन गाकर सभी को मां की भक्ति में झूमने को मजबूर कर दिया।
मां बाराही के इस सुंदर भजन को कानीकोट के पान सिंह मेहता ने अपने स्वरों से सजाया है। मेहता वर्तमान में नैनीताल जनपद में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उनके द्वारा बताया गया कि इस भजन में मां के प्रांगण में रक्षाबंधन के दिन खेली जाने वाली बग्वाल के विशेष उल्लेख किया गया है और मां की शक्ति पीठ, कलुवा बेताल, भीमशीला तथा मां के मायके मचवाल में स्थित मुचकुंद ऋषि आश्रम जाने की महिमा का गुणगान करते हुए भक्तों की मां के प्रति आस्था और मां के चमत्कार के बारे मे बताया है।
पान सिंह मेहता ने बताया कि मां बाराही के आशीर्वाद से यह खूबसूरत भजन बन पाया और मां के ही आदेश पर आज उनके ही प्रांगण खोलीखांड दुबाचौड़ में गाने का अवसर भी मिला। जिसको लेकर वे स्वयं को भाग्यशाली मानते हैं और बार-बार मां बाराही को नमन कर रहे हैं। मेहता ने बताया कि भक्तगण मां बाराही के इस भजन को उनको यूट्यूब चैनल Pan Singh Mehta से सुन सकते हैं। बताया कि भजन में सुप्रसिद्ध बग्वाल मेला जिसे पाषाण युद्ध और वर्तमान में फल व फूलों की बग्वाल के रूप में जाना जाता है की महिमा का उल्लेख किया गया है। मेहता ने बताया कि मां के आदेश पर ही कई वर्षों के इंतजार के बाद आज यह सुअवसर आ पाया है। मेहता ने बताया कि मां के प्रति उनकी अटूट श्रद्धा रही है। उन्होंने देवीधुरा इंटर कॉलेज से इंटर तक पढ़ाई भी की है।
मंदिर कमेटी की ओर से भी मेहता के भजन को सराहा गया। मंदिर कमेटी की अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि मां का यह भजन बहुत ही सुंदर और कर्णप्रिय बना है, जो लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ेगा। मंदिर के पीठाचार्य कीर्ति बल्लभ जोशी ने कहा कि यह भजन बेहतरीन लय, ताल के साथ सुंदरतम स्वरों में गाकर पान सिंह मेहता ने चार-चांद लगा दिए हैं। शिक्षक रज्जन कफल्टिया ने कहा है कि इस भजन को सुनकर वाकई मां के प्रति अंदर से जुड़ाव को महसूस किया जा सकता है और आनन्द की अनुभूति हो रही है। पान सिंह मेहता के द्वारा गाए गए इस भजन को नंदा स्टूडियो हल्द्वानी से रिकॉर्ड किया गया है और कैमरामैन के रूप में केदारनाथ के दीपक चम्याल ने बेहतरीन वीडियो के माध्यम से चार चांद लगा दिए हैं। इस भजन को दीपक कंडवाल ने संगीत दिया है और अनीता द्वारा एडिटिंग कर इसकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा दिया है। इस मौके पर त्रिलोक सिंह बिष्ट, मोहन सिंह बिष्ट, रोशन लमगड़िया, नरेंद्र लडवाल, भारत जोशी, रज्जन कफल्टिया, भारत जोशी, भावना आर्या, चंदन बिष्ट, दीपक चम्याल, कीर्ति बल्लभ जोशी, हिम्मत सिंग्वाल, नरेंद्र गोश्वामी, खुशाल रावत, राजेन्द्र बिष्ट, विपिन जोशी, बिशन चम्याल, मनोज महंत आदि मौजूद रहे।
