उत्तराखण्डनवीनतम

जाम का झाम : कमिश्नर और डीआईजी भी फंसे जाम में, चौकी इंजार्ज नपे, पूर्व घोषित कार्यक्रम के बाद भी टीपी नगर पुलिस रही लापरवाह

ख़बर शेयर करें -

कुमाऊं का सबसे बड़ा शहर हल्द्वानी। वहां के लोग नगर में लगने वाले जाम के झाम में अक्सर फंसते रहते हैं। आज ऐसा मौका आया कि कुमाऊं के सबसे बड़े शहर में कुमाऊं के ही दो सबसे बड़े अफसर ही फंस गए। इससे नाराज एक अधिकारी ने संबंधित चौकी प्रभारी को तत्काल हटाने के आदेश जारी कर दिए। इस पर एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी को अन्य थाने भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 10 बजे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे हल्द्वानी से रुद्रपुर के लिए रवाना हो रहे थे। दोनों के रुद्रपुर जाने का कार्यक्रम पहले से तय था। इसके लिए सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को भी दी जा चुकी थी। इसके बाद भी जाम के लिए बदनाम हो चुके नगर ने दोनों अधिकारियों को भी नहीं छोड़ा। दोनों अधिकारी करीब 15 मिनट तक जाम में फंसे रहे। इस पर दोनों अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर करते तत्काल जाम खोलने के निर्देश दिए। आनन-फानन में मौके पर पुलिस बल पहुंच गया। कुछ देर की मशक्कत के बाद जाम को खुलवा लिया गया। इसके बाद भी अधिकारियों को गुस्सा शांत नहीं हुआ। डीआईजी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी संजीत राठौर को हटाने के निर्देश दिए। डीआईजी के निर्देश का पालन करते हुए एसएसपी ने चौकी प्रभारी संजीत कुमार राठौर को वनभूलपुरा भेज दिया, जबकि वनभूलपुरा एसआई पंकज जोशी को टीपी नगर चौकी प्रभारी बनाए जाने के आदेश जारी कर दिए।