चंपावतनवीनतम

चम्पावत-टनकपुर एनएच पर धौन के पेड़ गिरने से लगा जाम, फायर ब्रिगेड टीम ने हटाया पेड़

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मंगलवार की रात चली आंधी से चम्पावत-टनकपुर एनएच पर धौन के समीप एक भारी भरकम पेड़ गिर गया। जिससे आज सुबह बुधवार एनएच पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन टीम लोहाघाट ने तत्काल मौके पर पहुचंकर वुड करट की सहायता से पेड़ को काटकर राजमार्ग में यातायात व्यवस्था को सुचारू किया गया।

Ad