एनएच पर जाम, स्वाला में दो दिन से फंसे हुए हैं चार सौ से अधिक यात्री, राज्य आंदोलनकारी ने उपलब्ध कराई सहायता, तस्वीरें देखें

चम्पावत। टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलवा आने के चलते स्वाला में दो दिन से जाम लगा हुआ है। जिसके चलते स्वाला में कई वाहनों में सवार सौ से अधिक यात्री फंसे हुए हैं। वहां पर यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जैसे ही फंसे हुए यात्रियों की दिक्कतों का उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिला सचिव एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजू गड़कोटी पता चला, उन्होंने अपने सहयोगियों के माध्यम से सूक्ष्म जलपान वितरण कार्यक्रम कराया। इससे यात्रियों ने राहत की सांस ली। राजू गड़कोटी ने बताया कि 20 जुलाई की रात 11 बजे उन्हें सूचना मिली कि स्वाला में सड़क बन्द होने से यात्री फंसे हुए हैं।


जिसकी सूचना उन्होंने प्रशासन को दी। साथ ही चल्थी चौकी प्रभारी एसआई हेमन्त कठैत के माध्यम से वहां पर पुलिसकर्मी एवं लाइट की व्यवस्था कराई गई। बुधवार की सुबह यात्रियों व उनके बच्चों को भोजन की दिक्कत की जानकारी सामने आने पर उन्होंने क्षेत्र के युवाओं एवं जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपील की। ग्राम प्रधान ललित भट्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद भट्ट, घनश्याम भट्ट, टीकाराम भट्ट, यात्री राज्य आंदोलनकारी अनिल जोशी, अवतार सिंह बिष्ट एवं नरेश भट्ट द्वारा तीन किमी दूरी तक फंसे करीब 400 यात्रियों को जूस बिस्किट और नमकीन का वितरण किया।

राजू गड़कोटी ने बताया कि दो दिन से फंसे राज्य आंदोलनकारी अनिल जोशी पल-पल की खबर उन्हें व प्रशासन को दे रहे हैं। उनका लगातार प्रयास है कि यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। मदद पहुंचाने के लिए राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिला सचिव राजू गड़कोटी ने जिला प्रशासन एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं युवाओं का आभार जताया है।



