टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर आठवां मील के पास लगा जाम खुला, यातायात हुआ सुचारू
चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार को टनकपुर से चम्पावत की ओर लगभग 11 किलोमीटर (आठवां मील) में पेड़ गिरने एवं मलवा आने से बन्द हो गया था। मार्ग को खोले जाने हेतु एन एच के द्वारा लगातार इस स्थान पर पोकलैंड मशीन लगाने के साथ ही फायर विभाग व वन विभाग के द्वारा तत्काल पेड़ को वुड कटर से काटे जाने का कार्य प्रारंभ कर मार्ग को यातायात हेतु खोल दिया गया है। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा एनएच के अधिकारियों को लगातार दूरभाष के माध्यम से अवरुद्ध मार्ग की जानकारी लेने के साथ ही तत्काल मार्ग खोलने एवम यातायात को सुचारू करने के निर्देश दिए गए। साथ ही टनकपुर से राजस्व की टीम भी तहसीलदार के नेतृत्व में मौके पर समय से पंहुच कर फंसे यात्रियों को जलपान की व्यवस्था करते हेतु मार्ग खुलने पर यात्रियों को गंतव्य तक भेजा गया। मार्ग यातायात हेतु सुचारू है।
टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर आठवां मील के समीप आज तड़के भारी मात्रा में मलवा आया। मलवे के साथ ही कई भारी भरकम पेड़ भी सड़क पर गिर गए। मलवे से पूरी सड़क पट गई। जिससे जाम लग गया। प्रशासन ने आज सुबह से सड़क खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है। करीब चार घंटे बाद मलवा व पेड़ हटाए जा सके हैं। इसी के साथ एनएच पर यातायात सुचारू हो गया है।