अपनी अभियन प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं उत्तराखंड के जसपाल शर्मा, ‘नजर बट्टू’ के जरिये लोगों के दिलों पर कर हैं राज

उत्तराखंड का एक ऐसा जबरदस्त कलाकार जो पूरे देश में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुका है। शायद ही आज कोई ऐसा होगा जिसने इनके वीडियो ना देखे हो। यहां बात हो रही है सोशल मीडिया के लोकप्रिय चैनल नजर बट्टू के कलाकार जसपाल शर्मा की। मूल रूप से कौसानी के रहने वाले जसपाल शर्मा, जिनका जन्म हल्द्वानी में हुआ और वहीं से पढ़ाई-लिखाई भी हुई। इन्होंने महात्मा गांधी इंटर कॉलेज हल्द्वानी से बारहवीं पास किया है और कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज से MBPG से ग्रेजुएशन करी।
आज भले इस चेहरे को करोड़ों लोग पहचानते हैं, लेकिन इनके यहां तक पहुंचने की यह यात्रा काफी संघर्ष भरी रही है। यही कारण है कि इनके द्वारा निभाए गए हर किरदार में वह अपने आप को भूलकर किरदार को जीवंत कर देते हैं। ओर एक यही कारण हे जिससे लोग इनको खूब पसंद करते है।
आपको बता दे जसपाल शर्मा को बचपन से ही अभिनय का शौक था। समय रहते इन्हें अहसास हुआ कि ऊंचा मुकाम हासिल करना है तो नैनीताल को पीछे छोड़ना पड़ेगा। तब यह लगभग नौ वर्षों तक स्टेज शोज करने के बाद दिल्ली चले गए। दिल्ली पहुंचने के बाद ये वहां भी थिएटर करने लगे और इसी दौरान इन्हें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ ‘कथा एक कंस की’ नाटक में अभिनय करने का भी मौका मिला। इसके बाद धीरे–धीरे रास्ते खुलते गए और यह उन रास्तों पर चलते हुए नाटकों से निकलकर बॉलीवुड तक पहुंच गए। साल 2015 में बॉलीवुड के अभिनेता इरफ़ान खान के साथ तलवार फिल्म में काम करने का अवसर मिला और फिर वहां से इन्होने पीछे नहीं देखा और आज जसपाल शर्मा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

बॉलीवुड में काम करने के साथ ही करीब दो साल से जसपाल शर्मा सोशल मीडिया के सबसे बेस्ट चैनल नजर बट्टू के साथ राइटर और अभिनेता के रूप में जुड़े हैं। नजरबट्टू की विडियोज में इनका अभिनय इतना शानदार है कि एक बार वीडियो प्ले हो गई तो फिर उसे अधूरा छोड़ने का मन नहीं करता। कुल मिलाकर जसपाल शर्मा की यह सफलता न केवल उत्तराखंड बल्कि देशभर के हल्द्वानी जैसे छोटे-छोटे शहरों में बड़े-बड़े सपने देख रहे युवाओं लिए प्रेरणादायी है। आज जसपाल शर्मा को उनके अभिनय के कारण करोड़ों लोग उन्हें पसंद करते हैं।
