लोहाघाट में फूंका गया जावेद अख्तर का पुतला, जानें क्या है पूरा मामला


चम्पावत। लोहाघाट में भाजपा कार्यकर्ताओं व हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गीतकार व लेखक जावेद अख्तर का पुतला दहन किया। कार्यकर्ता जावेद अख्तर द्वारा आरएसएस की तुलना तालीबान से किए जाने पर भड़के हुए हैं। उन्होंने जावेद अख्तर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है भाजपा महामंत्री श्याम ढेक, पूर्व महामंत्री नवीन बोहरा व मंडल अध्यक्ष महेश बोहरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दीनदयाल चौक मीना बाजार में पुतला दहन किया और जावेद अख्तर से माफी मांगने की मांग की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि ऐसे लोगों के गीतों और फिल्मों का बहिष्कार होना चाहिए। पुतला फूंकने वालों में प्रकाश राय, मुकेश बिष्ट, वीरेंद्र बोहरा, गिरीश माहरा, बलवंत गिरी, सतीश माहरा, दीप चतुर्वेदी, रॉक गोस्वामी आदि शामिल रहे।

