जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश 2025: कक्षा 6 में प्रवेश के लिए बढ़ी रजिस्ट्रेशन की डेट

चम्पावत। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए आवदेन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया है कि वे कैंडिडेडट्स जो नवोदय विद्यालय समिति की इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालयों में प्रवेश लेना चाहते हों, वे अपने अभिभावकों की सहायता से आवेदन पत्र भर सकते हैं। साथ ही वे अभिभावक भी जो अपने बच्चे का प्रवेश जवाहर नवोदय विद्यालय में कराना चाहते हो, वे भी http://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/

तथा https://navodaya.gov.in/ लिंक पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 7 अक्टूबर 2024 तक हो गई है। बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालयों की कक्षा 6 में कैंडिडेट्स का सेलेक्शन टेस्ट के बेसिस पर होता है। जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट- 2025 (JNVST) के माध्यम से उम्मीदवारों का चुनाव किया जाएगा। ये प्रवेश परीक्षा हर साल आयोजित होती है और इसमें आयी मेरिट के आधार पर ही कैंडिडेट्स को स्कूल में एडमिशन मिलता है।
