नवीनतम

सीआरपीएफ कैंप में तैनात जवान ने खुद को गोली से उड़ाया

ख़बर शेयर करें -

काठगोदाम के सीआरपीएफ कैंप में तैनात एक जवान ने अपनी ही बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान के आत्मघाती कदम से कैंप में हडक़ंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ काठगोदाम कैंप में तैनात देहरादून के नालापानी निवासी जवान श्रीकांत पांडेय गुरुवार सुबह 10 बजे कैंटीन गेट पर तैनात थे। तभी उन्होंने अपनी सरकारी बंदूक की नाल गर्दन पर रखकर गोली मार ली। घटना के बाद कैंप में हडक़ंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि जवान ने तनाव के चलते सुसाइड किया है।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड