उत्तराखण्डनवीनतमपिथौरागढ़हादसा

पिथौरागढ़ के धारचूला में चट्टान के नीचे दबी जीप, नौ लोग हुए जिंदा दफन, एक शव बरामद, सेना भी रेस्क्यू में जुटी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। धारचूला क्षेत्र में पहाड़ी से गिरी चट्टान के नीचे एक कैंपर जीप दब गई। जीप में सवार नौ लोग जिंदा दफन हो गए। एक शव बरामद कर लिया गया है। सेना और एनडीआरएफ भी रेस्क्यू में जुटी हुई है।

रविवार उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के लिए मनहूस खबर लेकर आया। जानकारी के मुताबिक एक बोलेरो कैंफर में चालक सहित नौ लोग सवार होकर करीब 40 किमी आगे आ गए थे। पिथौरागढ़ के धारचूला-गुंजी सड़क पर थक्ती झरने के समीप पहाड़ी से गिरे विशालकाय चट्टान की चपेट में आने से बोलेरो कैंपर दब गया। हादसे में चालक सहित करीब नौ लोग पहाड़ी के मलबे में जिंदा दफन हो गए। सूचना मिलते ही सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन ने सड़क के दोनों ओर से रेस्क्यू शुरू कर दिया था। देर शाम रेस्क्यू टीम ने मलबे में दफन एक शव बरामद कर लिया था। रात के अंधेरे में मलबे के बीच जिंदगियां तलाशना मुश्किल हो गया था। एसडीएम दिवेश शासनीे ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। उन्होंने बतााया कि सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मौके पर है। बताया कि रेस्क्यू लगातार जारी है।

बताया जा रहा है कि जीप में नपलच्यू गांव निवासी वीदन सिंह के तीन बच्चे और बुंदी गांव के सेवानिवृत शिक्षक तुला राम बुदियाल और उनकी पत्नी आशु देवी सहित सात लोग सवार थे। जीप चालक बलुवाकोट निवासी बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोग रास्ते से भी इस जीप में सवार हुए थे। ऐसे में संख्या बढ़ सकती है। सड़क पर चट्टानें गिरने के कारण धारचूला-लिपुलेख सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद है। इन दिनों ग्रामीण बड़ी संख्या में पूजा और प्रवास के लिए आवाजाही कर रहे हैं। आदि कैलाश और ओम पर्वत जाने वाले सैकड़ों पर्यटक भी वहां फंसे हैं। अब सोमवार सुबह मलबा और चट्टानों को हटाने का काम किया जाएगा।

सेना, एसएसबी भी जुटे रेस्क्यू में
धारचूला-गुंजी सड़क पर थक्ती झरने के समीप पहाड़ी गिरने से बड़ा हादसा होने से हड़कंप मचा हुआ है। हादसे में चालक सहित नौ लोगों की दबकर दर्दनाक मौत की आशंका जताई जा रही हैं। सूचना पाकर पुलिस, एसएसबी, सेना, एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुट गई थी।

हादसा स्थल पर नहीं कोई नेटवर्क
लोगों के मुताबिक करीब डेढ़ बजे कैंपर वाहन यात्रियों को लेकर धारचूला लौट रहा था। उसी दौरान पहाड़ी से विशालकाय चट्टान जीप के ऊपर गिर गई। जीप नाबि गांव में होम स्टे चलाने वाले हरीश नबियाल की बताई जा रही है। लोगों के मुताबिक जिस स्थान पर ये बड़ा हादसा हुआ है वहां भारतीय संचार कंपनियों का कोई नेटवर्क काम नहीं करता है।

Ad