जीप दूध के टैंकर से टकराई, बाल बाल बचे युवक

टनकपुर। नेशनल हाईवे पर बस्टिया के समीप एक जीप दूध के टैंकर से टकरा गई। हादसे में जीप सवार युवक बाल बाल बच गए। जीप चला रहे युवक को हल्की चोटें आईं। जिसका टनकपुर चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार किया गया। बताया जा रहा है कि अमोड़ी क्षेत्र के कुछ युवक काशीपुर के एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। सोमवार को वापस लौटते समय उनकी बोलेरो जीप बस्टिया के समीप एक मोड़ पर दूध के टैंकर से टकरा गई। टक्कर से दोनों वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है।

