जितेंद्र बिष्ट बने मनिहारगोठ चौकी इंचार्ज, ग्रामीणों ने किया स्वागत

टनकपुर। नगर से सटे ग्रामीण क्षेत्र मनिहारगोठ की पुलिस चौकी के इंचार्ज जितेंद्र बिष्ट बनाए गए हैं। उन्होंने शनिवार को कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर थाना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं। ग्रामीणों ने चौकी इंचार्ज का स्वागत किया। चौकी इंचार्ज जितेंद्र बिष्ट ने कहा कि सभी ग्रामीण आपसी सामंजस्य स्थापित कर कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग प्रदान करें। इस मौके पर भाजपा नेता अमजद हुसैन, जमीर हुसैन, जितेंद्र चंद, मोहम्मद जमीर, ग्राम प्रधान पूनम चंद, हरीश, कादिर अली, अशोक पाल आदि मौजूद रहे।
